{"_id":"68aeee1d142607b62605244c","slug":"sinquefield-cup-chess-praggnanandhaa-draws-with-wesley-so-in-sinquefield-cup-gukesh-out-of-the-race-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sinquefield Cup: सिंकफील्ड कप में प्रज्ञानंद ने वेस्ली सो से ड्रॉ खेला, गुकेश दौड़ से बाहर","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Sinquefield Cup: सिंकफील्ड कप में प्रज्ञानंद ने वेस्ली सो से ड्रॉ खेला, गुकेश दौड़ से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सेंट लुई (अमेरिका)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 27 Aug 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार
फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर-लाग्रेव ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अमेरिका के फाबियानो करुआना को बराबरी पर रोका। करुआना ने पहले स्थान पर होने के कारण ग्रैंड फिनाले में जगह बना ली है, फिर अंतिम दौर की बाजी का नतीजा चाहे कुछ भी रहे।

गुकेश और प्रग
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने यहां सिंकफील्ड कप के आठवें दौर में अमेरिका के वेस्ली सो से ड्रॉ खेलकर ग्रैंड चेस टूर में ओवरऑल शीर्ष चार में जगह बनाने की दावेदारी बरकरार रखी। गत विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी अमेरिका के लेवोन अरोनियन से ड्रॉ खेला, लेकिन वह 10 खिलाड़ियों की इस राउंड रोबिन प्रतियोगिता में खिताब की दौड़ से बाहर हो गए।
फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर-लाग्रेव ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अमेरिका के फाबियानो करुआना को बराबरी पर रोका। करुआना ने पहले स्थान पर होने के कारण ग्रैंड फिनाले में जगह बना ली है, फिर अंतिम दौर की बाजी का नतीजा चाहे कुछ भी रहे। ग्रैंड चेस टूर की तालिका में शीर्ष चार में रहने वाले खिलाड़ी भी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगे जिसका आयोजन ब्राजील के साओ पाउलो में किया जाएगा।
वाचियेर-लाग्रेव के अलावा अरोनियन, करुआना और प्रज्ञानंद फाइनल में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। इस बीच प्रज्ञानंद और करुआना ने आठ दौर में 5.5 अंक के साथ आधे अंक की बढ़त बना रखी है। इन दोनों से आधा अंक पीछे वेस्ली और अरोनियन हैं जबकि उनसे आधा अंक पीछे अमेरिका के सैमुअल सेवियन, पोलैंड के डुडा यान-क्रिस्टोफ और वाचियेर लाग्रेव हैं। गुकेश 3.5 अंकके साथ तालिका में आठवें स्थान पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा (3) और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (2.5) का नंबर आता है।

Trending Videos
फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर-लाग्रेव ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अमेरिका के फाबियानो करुआना को बराबरी पर रोका। करुआना ने पहले स्थान पर होने के कारण ग्रैंड फिनाले में जगह बना ली है, फिर अंतिम दौर की बाजी का नतीजा चाहे कुछ भी रहे। ग्रैंड चेस टूर की तालिका में शीर्ष चार में रहने वाले खिलाड़ी भी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगे जिसका आयोजन ब्राजील के साओ पाउलो में किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाचियेर-लाग्रेव के अलावा अरोनियन, करुआना और प्रज्ञानंद फाइनल में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। इस बीच प्रज्ञानंद और करुआना ने आठ दौर में 5.5 अंक के साथ आधे अंक की बढ़त बना रखी है। इन दोनों से आधा अंक पीछे वेस्ली और अरोनियन हैं जबकि उनसे आधा अंक पीछे अमेरिका के सैमुअल सेवियन, पोलैंड के डुडा यान-क्रिस्टोफ और वाचियेर लाग्रेव हैं। गुकेश 3.5 अंकके साथ तालिका में आठवें स्थान पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा (3) और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (2.5) का नंबर आता है।