{"_id":"67a972dbf14a01db230333c4","slug":"sports-ministry-formed-sports-advisory-committee-paes-mary-kom-and-saina-also-included-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Talent Search Team: खेल मंत्रालय ने गठन की खेल सलाहकार समिति, पेस-मैरीकॉम और साइना भी शामिल","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Talent Search Team: खेल मंत्रालय ने गठन की खेल सलाहकार समिति, पेस-मैरीकॉम और साइना भी शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 10 Feb 2025 09:00 AM IST
विज्ञापन
सार
यह समिति खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखेगी। खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे समिति की वाइस चेयरपरसन होंगी। समिति खिलाड़ियों के दुखों का भी निपटारा करेगी।

लिएंडर पेस, साइना और मैरी कॉम
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
खेल मंत्रालय ने नई प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के अलावा चयन में पारदर्शिता के लिए 17 सदस्यीय खेल सलाहकार समिति का गठन किया है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया की अगुवाई वाली इस समिति में ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस, साइना नेहवाल, मैरी कॉम भी शामिल हैं।
यह समिति खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखेगी। खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे समिति की वाइस चेयरपरसन होंगी। समिति खिलाड़ियों के दुखों का भी निपटारा करेगी। समिति के अन्य सदस्यों में शाइनी अब्राहम, जफर इकबाल, हीना सिद्धू भी हैं।
समिति का सहयोग करने के लिए खेल विशेषज्ञों का पैनल भी गठित किया है। इसमें रानी रामपाल, विजेंदर सिंह, अल्का तोमर, हंसा शर्मा, डीके राठौड़, डोला बनर्जी, शिव सिंह जैसे खिलाड़ी और कोच शामिल हैं।

Trending Videos
यह समिति खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखेगी। खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे समिति की वाइस चेयरपरसन होंगी। समिति खिलाड़ियों के दुखों का भी निपटारा करेगी। समिति के अन्य सदस्यों में शाइनी अब्राहम, जफर इकबाल, हीना सिद्धू भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति का सहयोग करने के लिए खेल विशेषज्ञों का पैनल भी गठित किया है। इसमें रानी रामपाल, विजेंदर सिंह, अल्का तोमर, हंसा शर्मा, डीके राठौड़, डोला बनर्जी, शिव सिंह जैसे खिलाड़ी और कोच शामिल हैं।