{"_id":"647cc5a6231ae577e80570ab","slug":"u20-football-wc-israel-upsets-in-u-20-world-cup-football-defeats-brazil-by-3-2-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"U20 Football WC: इस्राइल ने अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल में किया उलटफेर, ब्राजील को 3-2 से हराया","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
U20 Football WC: इस्राइल ने अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल में किया उलटफेर, ब्राजील को 3-2 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्यूनस आयरस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 04 Jun 2023 10:41 PM IST
विज्ञापन
सार
इटली की टीम भी अंतिम चार में पहुंच गई हैं, उसने कोलंबिया को 3-1 से हराया। इटली की टक्कर नाइजीरिया और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगी।

फुटबॉल
- फोटो : पिक्साबे

Trending Videos
विस्तार
इस्राइल की फुटबाल टीम सेन जुआन में चल रहे अंडर-20 विश्व कप में खिताब की दावेदार ब्राजील को 3-2 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। मैच अतिरिक्त समय तक गया। पहला हाफ गोलरहित रहा था लेकिन उसके बाद मार्काेस ने ब्राजील के लिए गोल किया और इस्राइल के अनान ने स्कोर 1-1 कर दिया।
अतिरिक्त समय के पहले मिनट में मैथायस ने ब्राजील को फिर आगे किया लेकिन हमजा शिबी ने दो मिनट बाद 2-2 कर दिया। डोर डेविड अतिरिक्त समय के इंजरी टाइम में निर्णायक गोल कर दिया। इस जीत के साथ इस्राइल की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना उरुग्वे और अमेरिका के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा।
इटली की टीम भी अंतिम चार में पहुंच गई हैं, उसने कोलंबिया को 3-1 से हराया। इटली की टक्कर नाइजीरिया और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
अतिरिक्त समय के पहले मिनट में मैथायस ने ब्राजील को फिर आगे किया लेकिन हमजा शिबी ने दो मिनट बाद 2-2 कर दिया। डोर डेविड अतिरिक्त समय के इंजरी टाइम में निर्णायक गोल कर दिया। इस जीत के साथ इस्राइल की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना उरुग्वे और अमेरिका के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इटली की टीम भी अंतिम चार में पहुंच गई हैं, उसने कोलंबिया को 3-1 से हराया। इटली की टक्कर नाइजीरिया और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगी।