{"_id":"5987ff3c4f1c1bee318b46b8","slug":"viswanathan-anand-draws-against-levon-aronian-in-sinquefield-cup-2017","type":"story","status":"publish","title_hn":"आनंद का सिंक्युफील्ड कप में लेवोन एरोनियन के खिलाफ मुकाबला रहा ड्रॉ","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
आनंद का सिंक्युफील्ड कप में लेवोन एरोनियन के खिलाफ मुकाबला रहा ड्रॉ
amarujala.com- Presented by: अभिषेक निगम
Updated Mon, 07 Aug 2017 11:18 AM IST
विज्ञापन
आनंद
- फोटो : storypedia
विज्ञापन
पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने रविवार को यूनाइटेड स्टेट्स के सैंट लुईस में चल रहे सिंक्युफील्ड कप 2017 के चौथे दौर में आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन के खिलाफ ड्रॉ बाजी खेली। इसी के साथ आनंद चेस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मैगनस कार्लसन उलटफेर के शिकार हुए और फ्रांस के ग्रैंडमास्टर मैक्सिम वाचेइर लाग्रेव से उन्हें शिकस्त झेलना पड़ी।
Trending Videos
आनंद और एरोनियन के बीच हमेशा से रोमांचक मैच होते आ रहे हैं और इस बार भी दोनों के बीच शतरंज की काफी अच्छी चालें देखने को मिली। आनंद को एरोनियन ने पहले राउंड की 10वीं चाल में उलझाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय ग्रैंडमास्टर ने शांति से इसकी रक्षा की और अपने मोहरों को खतरे से बाहर निकालने में कामयाब रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द ही आनंद ने अपनी पकड़ मजबूत की और एरोनियन पर हावी होने का मौका बनाया। मगर एरोनियन ने सूझबूझ से इस खतरे को टाल दिया। दोनों ने अंत में ड्रॉ पर सहमति जताई।
एक अन्य मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मैगनस कार्लसन को फ्रांस के ग्रैंडमास्टर से शिकस्त झेलना पड़ी। 6 घंटे 20 मिनट तक चले इस मुकाबले में 71वीं चाल पर कार्लसन की हार हुई।