{"_id":"bff0d2a95579cf4cf8f635ce7d260699","slug":"pankaj-advani-wins-ibsf-world-snooker-hindi-news-sy","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंकज आडवाणी बने 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल ","slug":"sports"}}
पंकज आडवाणी बने 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन
Updated Sun, 22 Nov 2015 09:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत के पंकज आडवाणी ने इस साल की आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली है। मिस्र में खेले गए इस मैच में उन्होंने चीनी खिलाड़ी 18 वर्षीय चाओ शिनथोंग को फाइनल में 8-6 से हरा कर यह चैंपियनशिप जीती।
Trending Videos
यह पंकज आडवाणी का 15वां विश्व चैंपियनशिप खिताब है। 30 वर्षीय पंकज ने शुरुआत में 5-2 की बढ़त ले ली और आगे निकल गए। लेकिन उन्हें चाओ ने कड़ा मुकाबला दिया और लगातार कई अंक बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद खेल खत्म करने के लिए पंकज को खासा जोर लगाना पड़ा। साल 2003 के बाद यह पंकज का पहला स्नूकर खिताब है।
इससे पहले इसी साल सितंबर में पंकज ने एडिलेड में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता था।