Paris Paralympics: पैरा तीरंदाज शीतल देवी अंतिम-16 में पहुंचीं, तुर्किये की ओजनूर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 29 Aug 2024 09:33 PM IST
सार
शीतल ने गुरुवार को क्वालिफाइंग रैंकिंग राउंड में 720 में से 703 का स्कोर किया। रैंकिंग राउंड का 698 अंकों के साथ पिछला विश्व रिकॉर्ड ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पीटरसन के नाम था, जिसे शीतल ने पीछे छोड़ दिया। हालांकि तुर्किये की ओजनूर गिर्डी ने 704 अंकों के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
विज्ञापन
शीतल देवी
- फोटो : PTI