{"_id":"66d729641c2163a29e075270","slug":"paralympics-2024-pm-modi-wished-medal-winners-yogesh-kathuniya-sumit-antil-sheetal-devi-rakesh-kumar-on-phone-2024-09-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Paralympics 2024: पीएम मोदी ने पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई, इनसे फोन पर की बात","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Paralympics 2024: पीएम मोदी ने पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई, इनसे फोन पर की बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 03 Sep 2024 08:51 PM IST
सार
स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा।
विज्ञापन
भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी
- फोटो : @ANI
विज्ञापन
विस्तार
पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल का दमदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर भारतीय एथलीट्स को बधाई दी। उन्होंने पदक विजेता योगेश कथुनिया, सुमित अंतिल, शीतल देवी और राकेश कुमार से बात की। पेरिस पैरालंपिक में अब तक भारत 15 पदक (तीन स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य) जीत चुका है और अंक तालिका में 16वें स्थान पर है। इस बार भारतीय दल से उम्मीद है कि वह टोक्यो (19 पदक) का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे।
Trending Videos
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi held a telephonic conversation with Paralympic Games medal winners Yogesh Kathuniya, Sumit Antil, Sheetal Devi and Rakesh Kumar. He congratulated them on their victory.#Paralympics2024 pic.twitter.com/LxgeZBu7dy
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 3, 2024विज्ञापन
योगेश कथुनिया
- फोटो : Khel India
कथुनिया ने जीता रजत पदक
भारत के योगेश कथुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों के एफ56 चक्का फेंक स्पर्धा में 42.22 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता। कथुनिया ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी इस स्पर्धा का रजत पदक जीता था।
भारत के योगेश कथुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों के एफ56 चक्का फेंक स्पर्धा में 42.22 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता। कथुनिया ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी इस स्पर्धा का रजत पदक जीता था।
सुमित अंतिल
- फोटो : PTI
सुमित ने जीता स्वर्ण
भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। इतना ही नहीं सुमित का यह थ्रो पैरालंपिक का रिकॉर्ड है। सुमित इस तरह पैरालंपिक में अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहे।
भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। इतना ही नहीं सुमित का यह थ्रो पैरालंपिक का रिकॉर्ड है। सुमित इस तरह पैरालंपिक में अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहे।
राकेश और शीतल
- फोटो : ANI
शीतल और राकेश ने जीता कांस्य
शीतल देवी और राकेश कुमार की पैरा तीरंदाजी जोड़ी ने मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मुकाबले में इटली की एलोनोरा सारती और मातेओ बोनासिना की जोड़ी को 156-155 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
शीतल देवी और राकेश कुमार की पैरा तीरंदाजी जोड़ी ने मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मुकाबले में इटली की एलोनोरा सारती और मातेओ बोनासिना की जोड़ी को 156-155 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।