सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Paralympics: Anand Mahindra impressed by Sheetal Devi reminded her of old promise said you are my inspiration

Paralympics: शीतल देवी की प्रतिभा के कायल हुए आनंद महिंद्रा, याद दिलाया पुराना वादा, कहा- आप मेरी प्रेरणा हैं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 02 Sep 2024 09:07 PM IST
सार

पेरिस पैरालंपिक में शनिवार (31 अगस्त) को शीतल देवी को कंपाउंड ओपन वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलें में महज एक अंक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

विज्ञापन
Paralympics: Anand Mahindra impressed by Sheetal Devi reminded her of old promise said you are my inspiration
शीतल देवी-आनंद महिंद्रा - फोटो : @narendramodi/@anandmahindra
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने पेरिस पैरालंपिक में अपने जज्बे से पूरी दुनिया में पहचान स्थापित कर ली है। भले ही वह इस बार पदक नहीं जीत पाईं लेकिन अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचकर वह बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। इन्हीं में से एक दिग्गज हैं भारत के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा, जिन्होंने शीतल को अपना मंडे मोटिवेशन करार दिया।
Trending Videos

Paralympics: Anand Mahindra impressed by Sheetal Devi reminded her of old promise said you are my inspiration
शीतल देवी - फोटो : @TheKhelIndia
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से चूकीं शीतल
पेरिस पैरालंपिक में शनिवार (31 अगस्त) को शीतल देवी को कंपाउंड ओपन वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबलें में महज एक अंक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। रोमांचक प्री क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चिली की मारियाना जुनिगा से हुआ, जिन्होंने भारतीय तीरंदाज को 137-138 के स्कोर से हरा दिया। शीतल भले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से चूक गईं लेकिन उनकी प्रतिभा ने देशवासियों का दिल जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Paralympics: Anand Mahindra impressed by Sheetal Devi reminded her of old promise said you are my inspiration
शीतल देवी - फोटो : @TheKhelIndia
आनंद महिंद्रा ने बांधे तारीफों के पुल
बिना बाजुओं के शीतल देवी पैरों से तीरंदाजी करती हैं। उनकी इस प्रतिभा के कायल दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपना पुराना वादा याद दिलाया। महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शीतल का वीडियो पोस्ट करते हुए उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े। 

इस दौरान महिंद्रा ने उन्हें अपना पुराना वादा भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने शीतल को मनचाही कार चुनने के लिए कहा था, जिसे उनके हिसाब से कस्टमाइज भी कराया जाएगा। आनंद महिंद्रा ने लिखा- असाधारण साहस, प्रतिबद्धता और कभी हार न मानने का जज्बा पदकों से जुड़ा नहीं है.. शीतल देवी, आप देश और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा की किरण हैं। लगभग एक साल पहले, आपकी अदम्य भावना को सलाम करते हुए मैंने आपसे हमारी रेंज से किसी भी कार को स्वीकार करने का अनुरोध किया था। हम आपके नेविगेशन को सक्षम करने के लिए इसे कस्टमाइज करेंगे। आपने सही कहा कि जब आप 18 साल की हो जाएंगी तो आप यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे, जिसे आप अगले साल स्वीकार करेंगी। मैं आपसे वह वादा पूरा करने के लिए उत्सुक हूं और निसंदेह कोई और मेरा मंडे मोटिवेशन नहीं हो सकता।

Paralympics: Anand Mahindra impressed by Sheetal Devi reminded her of old promise said you are my inspiration
शीतल देवी - फोटो : PTI
बचपन में पैरों से चलाती थीं धनुष
उद्योगपति आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि शीतल पैरों से तीरंदाजी करती हैं। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी के दिल में घर कर लिया है। शीतल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन से लिखना, खेलना, पढ़ना और पेड़ पर चढ़ना, सब पैरों से होता आया है। पैर ही उनके हाथ हैं। पहले वह किश्तवाड़ में पड़ते गांव लोईधार में दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलती थी और लकड़ी का धनुष बनाकर उसे पैरों से चलाती थीं, उन्हें नहीं मालूम था कि बाद में यही खेल उनकी जिंदगी बन जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed