{"_id":"66b1fe381a3ddf8f770ac342","slug":"paris-olympics-2024-mirabai-chanu-eyes-a-historic-medal-in-paris-coach-expects-a-good-performance-2024-08-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू की नजर पेरिस में ऐतिहासिक पदक पर, कोच ने जताई अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Paris Olympics 2024: मीराबाई चानू की नजर पेरिस में ऐतिहासिक पदक पर, कोच ने जताई अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 06 Aug 2024 04:13 PM IST
सार
मीराबाई ने कूल्हे की चोट से उबरने के बाद वापसी की है। राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है।
विज्ञापन
मीराबाई चानू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। भारतीय एथलीट्स दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। आज मीराबाई चानू भारोत्तोलन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। वह इस टूर्नामेंट में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली भारोत्तोलक बनना चाहेंगी।
Trending Videos
मीराबाई चानू
- फोटो : PTI
मीराबाई ने पिछले ओलंपिक खेलों के पहले दिन ही पदक जीतकर भारत का खाता खोला था और काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन इसके बाद वह चोटों से परेशान रही जिसके कारण पेरिस ओलंपिक के लिए अच्छी तरह से तैयारी नहीं कर पाई। टोक्यो ओलंपिक के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रहा, जहां उन्होंने 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) उठाया। उन्होंने टोक्यो में 202 किग्रा (87 किग्रा और 115 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीराबाई चानू
- फोटो : twitter
मीराबाई अपने पसंदीदा 49 किग्रा भार वर्ग में चुनौती पेश करेगी और अगर वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहती हैं तो फिर रजत या कांस्य पदक जीत सकती हैं। इस वजन वर्ग में चीन की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन होउ झिहुई फिर से स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार हैं।
मीराबाई चानू
- फोटो : twitter
मीराबाई ने कूल्हे की चोट से उबरने के बाद वापसी की है। राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है। शर्मा ने पीटीआई से कहा, "हम जानते हैं कि मीराबाई को 200 किग्रा से अधिक वजन उठाना होगा। उनके लिए इस बार 202 किग्रा में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्हें 205-206 किग्रा तक जाना चाहिए। हम चुनौती के लिए तैयार हैं।"