{"_id":"d4d1faca-6009-11e2-93f9-d4ae52bc57c2","slug":"peak-at-anand-beat-aronian","type":"story","status":"publish","title_hn":"एरोनियन को हराकर शीर्ष पर पहुंचे आनंद","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल ","slug":"sports"}}
एरोनियन को हराकर शीर्ष पर पहुंचे आनंद
विज आन जी/एजेंसी
Updated Wed, 16 Jan 2013 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दुनिया के दूसरे नंबर के शतरंज खिलाड़ी आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन को चौथे राउंड में हराकर वर्ल्ड चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त शीर्ष पर पहुंच गए हैं। पिछले साल मई में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद आनंद के लिए पिछले सात महीना निराशाजनक रहे लेकिन साल के पहले ही सुपर टूर्नामेंट में मिली इस जीत के बाद जरूर उन्हें लय हासिल करने में मदद मिलेगी।
Trending Videos
चार राउंड के बाद आनंद के साथ ही नंबर वन नार्वे के मैग्नस कार्लसन और रूस के सर्गेई कार्जकिन भी पहले स्थान पर हैं। कार्लसन ने भारत के पी हरिकृष्ण को हराया जबकि सर्गेई ने अमेरिका के हिका नाकामुरा के साथ ड्रा खेला। वर्ग-20 सुपर टूर्नामेंट में 14 खिलाड़ियों के बीच के अभी नौ राउंड और होने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन