{"_id":"66d5b9ae786470889d044163","slug":"pm-modi-congratulated-avani-lekhara-over-the-phone-appreciated-her-efforts-in-paralympics-2024-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PM Modi-Avani Lekhara: पीएम मोदी ने दी अवनि लेखरा को फोन पर बधाई, पैरालंपिक में उनके प्रयास को सराहा","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
PM Modi-Avani Lekhara: पीएम मोदी ने दी अवनि लेखरा को फोन पर बधाई, पैरालंपिक में उनके प्रयास को सराहा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 02 Sep 2024 06:42 PM IST
सार
टोक्यो पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता लेखरा ने शानदार 249.7 का स्कोर बनाकर तीन साल पहले 249.6 के अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रविवार को अवनि मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच1) स्पर्धा में अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाईं।
विज्ञापन
पीएम मोदी ने दी अवनि को बधाई
- फोटो : @ANI/@narendramodi
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पैरा शूटर अवनि लेखरा को जीत की बधाई दी। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) निशानेबाजी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया और पदक जीता। इससे पहले अवनि ने टोक्यो में भी स्वर्ण जीता था।
Trending Videos
अवनि लेखरा
- फोटो : Twitter
पीएम मोदी ने फोन पर अवनि से बात करते हुए कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, लेखरा ने कहा कि उन्होंने धैर्य बनाए रखा और दबाव में नहीं आईं। लेखरा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) निशानेबाजी प्रतियोगिता में रिकॉर्ड तोड़ शीर्ष स्थान हासिल कर पैरालंपिक में लगातार स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi congratulated Paralympian shooter Avani Lekhara on her Gold medal-winning victory in the Women’s 10m air rifle event. #Paralympics2024 pic.twitter.com/qaMmpqGlZi
— ANI (@ANI) September 2, 2024
विज्ञापन
विज्ञापन
अवनि लेखरा
- फोटो : @India_AllSports
टोक्यो पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता लेखरा ने शानदार 249.7 का स्कोर बनाकर तीन साल पहले 249.6 के अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रविवार को अवनि मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच1) स्पर्धा में अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाईं।
इस स्पर्धा में अवनि 11वें जबकि सिद्धार्थ बाबू 28वें स्थान पर रहे और इस तरह से फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। अच्छी शुरुआत के बावजूद 628.8 अंक के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। सिद्धार्थ ने 628.3 का स्कोर किया। अवनि के छह सीरीज में अंकों का क्रम 105.7, 106.0, 104.1, 106.0, 104.8, 106.2, जबकि सिद्धार्थ का स्कोर 104.6, 103.8, 105.7, 104.9, 103.6, 105.7 रहा।
इस स्पर्धा में अवनि 11वें जबकि सिद्धार्थ बाबू 28वें स्थान पर रहे और इस तरह से फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। अच्छी शुरुआत के बावजूद 628.8 अंक के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। सिद्धार्थ ने 628.3 का स्कोर किया। अवनि के छह सीरीज में अंकों का क्रम 105.7, 106.0, 104.1, 106.0, 104.8, 106.2, जबकि सिद्धार्थ का स्कोर 104.6, 103.8, 105.7, 104.9, 103.6, 105.7 रहा।