सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Praggnanandhaa shared a picture with his mother with silver medal after Chess World Cup

Chess World Cup: प्रगनाननंदा ने मां के साथ शेयर की तस्वीर, शतरंज विश्व कप में रजत पदक जीतने पर कही यह बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sat, 26 Aug 2023 08:31 PM IST
सार

प्रगनाननंदा विश्व कप के फाइनल में भले ही दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हार गए, लेकिन उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया।

विज्ञापन
Praggnanandhaa shared a picture with his mother with silver medal after Chess World Cup
मां के साथ प्रगनाननंदा - फोटो : Praggnanandhaa/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रगनाननंदा शतरंज विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद चर्चा में है। पोलियो से ग्रसित पिता के इस बेटे की कहानी लोगों को काफी प्रेरित कर रही है। प्रगनाननंदा विश्व कप के फाइनल में भले ही दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से हार गए, लेकिन उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। प्रगनाननंदा ने फाइनल मैच में हार के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की।
Trending Videos


प्रगनाननंदा के साथ उनकी मां नागलक्ष्मी भी नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, ''फीडे विश्व कप 2023 में रजत पदक जीतने और कैंडिडेट्स 2024 के लिए क्वालीफाई करने से बेहद उत्साहित हूं। आप में से प्रत्येक के प्यार, समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभारी हूं। शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद। मेरी सदैव सहयोगी, सबसे खुश और गौरवान्वित अम्मा के साथ।''
विज्ञापन
विज्ञापन




'प्रगनाननंदा को अभी लंबी दूरी तय करनी है'
प्रगनाननंदा की मां नागलक्ष्मी ने कहा कि वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं कि उनके बेटे ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हालांकि, उनका मानना है कि प्रगनाननंदा को अभी लंबी दूरी तय करनी है। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से चैलेंजर तय होगा जो चीन के विश्व चैंपियन लिरेन डिंग से भिड़ेगा। प्रगनाननंदा की सफलता में उनकी मां का बड़ा योगदान है, जो हर टूर्नामेंट में उनके साथ रहती है। खुद उनके लिए खाना तैयार करती हैं और बेटे के लिए प्रतियोगिता से पहले अच्छा वातावरण बनाए रखने में मदद करती हैं। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह विदेश में स्टोव और बर्तन साथ लेकर जाती हैं ताकि बेटे को मां के हाथ का बना भोजन मिलता रहे और उन्हें बाहर के खाने से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत न हो। नागलक्ष्मी ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि वह टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने में सफल रहा। इस बात की और भी खुशी है कि उसने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई भी किया। उन्होंने बताया कि वह अभी बाकू से जर्मनी रवाना होगा और उसके बाद 30 अगस्त को भारत लौटेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed