सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Prime Minister Narendra Modi Mann Ki Baat PM mentioned Commonwealth Games 2030 hosting rights awarded to India

मन की बात: PM मोदी ने बेटियों की सफलता से लेकर CWG की मेजबानी तक पर की बात, बोले- खेलों में देश का परचम लहराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 30 Nov 2025 11:22 AM IST
सार

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का उदाहरण देते हुए कहा कि खेलों की दुनिया में भारत का परचम लहराया है। 

विज्ञापन
Prime Minister Narendra Modi Mann Ki Baat PM mentioned Commonwealth Games 2030 hosting rights awarded to India
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का जिक्र किया। भारत को हाल ही में राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी मिली है जिसका आयोजन अहमदाबाद में किया जाएगा। पीएम मोदी ने 'मन की बात' में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का उदाहरण देते हुए कहा कि खेलों की दुनिया में भारत का परचम लहराया है। 
Trending Videos

2010 के बाद पहली बार भारत में होंगे राष्ट्रमंडल खेल 
ग्लास्गो में हाल ही में हुई राष्ट्रमंडल खेल आमसभा की बैठक के दौरान भारत को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी आधिकारिक तौर पर सौंपी गई। 2010 के बाद यह पहला अवसर है जब भारत इन खेलों की मेजबानी करेगा। 2010 में नई दिल्ली में इन खेलों का आयोजन कराया गया था। राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यकारी बोर्ड द्वारा अहमदाबाद को प्रस्तावित मेजबान के रूप में अनुशंसित किए जाने के बाद 74 सदस्यों वाली आम सभा ने भारत की बोली पर अपनी मुहर लगा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीएम ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा, खेलों की दुनिया में भी भारत का परचम लहराया है। कुछ दिन पहले ही भारत को राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी मिलने का भी एलान हुआ। ये उपलब्धियां देश की हैं, देशवासियों की है। और 'मन की बात' देश के लोगों की ऐसी उपलब्धियों को, लोगों के सामूहिक प्रयासों को जन-सामान्य के सामने लाने का एक बेहतरीन मंच है। 

पीएम ने खेलों में भारत की सफलता पर जताई खुशी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, खेलों के लिहाज से भी ये महीना भारत के लिए सुपरहिट रहा। पहले महिला टीम ने विश्व कप जीता। कुछ दिनों पहले ही बधिर ओलंपिक में 20 पदक जीते। हमारी महिला टीम ने कबड्डी विश्व कप जीता। वर्ल्ड बॉक्सिंग में भी हमारे खिलाडियों ने 20 पदक जीते। हमारी दृष्टिबाधित महिला टीम ने बिना कोई मैच हारे विश्व कप जीता। इस टीम का हौसला और जज्बा हमें बहुत कुछ सिखाता है। ये जीत हर भारतीय को प्रेरित करती रहेगी। आजकल हमारे देश में एंड्यूरेंस स्पोर्ट्स की संस्कृति तेजी से उभर रही है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed