North Zone Inter University Cricket 2025: जामिया को मात दे एएमयू बना चैंपियन, मोहाली तीसरे नंबर पर रही
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली को सात विकेट से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष व सांसद राजीव शुक्ला ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
विस्तार
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का 4 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला गया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच एएमयू के कप्तान मोहम्मद सिब्तैन और टूर्नामेंट जामिया के मोहम्मद कैफ रहे।
यूनिवर्सिटी के पवेलियन मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जामिया की टीम 29.2 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। पहला विकेट 35 रन के योग पर गिरा। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। आठ विकेट 110 रन पर गिर गए। कैफ और इमादुल ने शानदार पारी खेली। एएमयू के सिब्तैन, उसैद, सक्षम और रिंकू की कसी गेंदबाजी के आगे जामिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
छात्रों के उत्साह से लबरेज एएमयू के सलामी बल्लेबाजों ने सधी पारी खेली। चिराग (62 रन) और रिंकू (25 रन) ने जीत की मजबूत आधारशिला रख दी। तीन विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चिराग शर्मा, गेंदबाज समक्षम, क्षेत्ररक्षक माधव एएमयू चुने गए।
विजेता टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार शाहबाज हुसैन, माजिन हुसैन और डॉ. फैसल शेरवानी ने प्रदान किया। मुख्य अतिथि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष व सांसद राजीव शुक्ला ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फाइनल में पहुंचना टीमों की दमदारी बताती है। हार-जीत तो एक सिक्के दो पहलू हैं।
कुलपति प्रो. नईमा खातून ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया। गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी ने कहा कि 14 दिन तक चले टूर्नामेंट में एएमयू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। संचालन मजहर उल कमर ने किया। इस मौके पर यूपीसीए के रियासत अली, अरविंद श्रीवास्तव, अकमर सैफी, पूर्व विधायक विवेक बंसल, प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली, प्रो. जमीर उल्लाह खान, प्रो. वासिफ खान, प्रो. शमीम, अनीसुर्रहमान खान, अरशद महमूद मौजूद रहे।
मोहाली को मिला तीसरा स्थान
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली को सात विकेट से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। मार्क क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में दिल्ली ने 25 ओवर के मैच में आठ विकेट पर 226 रन बनाए। जसमीत ने 54 रन, सुमित ने 39 रन बनाए। मोहाली के रितिक ने तीन और हर्षदीप ने दो विकेट झटके। जवाब में उतरी मोहाली की टीम ने 23 ओवर में तीन विकेट पर 227 रन बनाकर मैच जीत लिया। कार्तिक ने नौ चौके और पांच छक्के की मदद से 106 रन की पारी खेली। जयवीर ने 69 रन बनाए। टूर्नामेंट में दिल्ली चौथे स्थान पर रही।