सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Junior Hockey World Cup: England beat Chile, South Africa beat Malaysia

जूनियर हॉकी विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने जापान को और इंग्लैंड ने चिली को दी शिकस्त, द.अफ्रीका ने मलयेशिया को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 04 Dec 2025 10:53 PM IST
सार

चिली पूल चरण में भारत और स्विटजरलैंड के बाद पूल बी में तीसरे स्थान पर रही थी। इंग्लैंड ने हालांकि जवाबी हमलों में जॉनी हिबिट स्टर्च के गोल के दम पर फिर 3-1 से बढत बना ली।

विज्ञापन
Junior Hockey World Cup: England beat Chile, South Africa beat Malaysia
आयरलैंड की टीम - फोटो : International Hockey Federation twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इयान ग्रोबेलार के 56वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किये गए गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में गुरूवार को जापान को 1-0 से हराया। जूनियर स्तर पर विश्व कप में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता रहे कोच जे स्टासी की टीम को जापान ने आखिरी पांच मिनट बचने तक गोलरहित बराबरी पर रोके रखा। इसके बाद चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर इयान ने गोल करके टीम को जीत दिलाई।
Trending Videos


वहीं इससे पहले इंग्लैंड ने चिली को 3-1 से और आयरलैंड ने स्विटजरलैंड को 5-2 से हराया। मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर खेले गए मैच में इंग्लैंड के लिये काडेन ड्रेसे ने तेरहवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल दागा। वहीं कप्तान मैक्स एंडरसन ने दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में फील्ड गोल करके बढत दुगुनी कर दी । इसके चार मिनट बाद चिली के लिये जेवियर वर्गास ने बेहतरीन फील्ड गोल करके अंतर कम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


चिली पूल चरण में भारत और स्विटजरलैंड के बाद पूल बी में तीसरे स्थान पर रही थी। इंग्लैंड ने हालांकि जवाबी हमलों में जॉनी हिबिट स्टर्च के गोल के दम पर फिर 3-1 से बढत बना ली। हाफटाइम तक यही स्कोर था और आखिरी दोनों क्वार्टर में दोनों टीमों ने कई प्रयास किये लेकिन गोल नहीं हो सका।

दक्षिण अफ्रीका ने जेडन ब्रूकर के दो गोलों की मदद से मलयेशिया को नौंवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में 3-1 से हराया। मैच में चारों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए। ब्रूकर ने 18वें और 39वें मिनट में गोल दागे जबकि तीसरा गोल रोस मोंटगोमेरी ने 58वें मिनट में किया। मलयेशिया के लिये एकमात्र गोल मैट अकील ने 48वें मिनट में किया।

वहीं मदुरै में 17वें से 24वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैचों में बांग्लादेश ने ओमान को 13-0 से, कोरिया ने मिस्र को 6-3 से, चीन ने कनाडा को 3-2 से हराया। वहीं आस्ट्रिया ने नामीबिया को शूटआउट में 2 -0 से मात दी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया। शूटआउट में आस्ट्रिया के लिये बेनेडिक्ट मेसेल और एंडोर लोसोंकी ने गोल किये, लेकिन नामीबिया की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। अब चेन्नई में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बेल्जियम से, स्पेन की टक्कर न्यूजीलैंड से, फ्रांस का सामना जर्मनी से और नीदरलैंड का अर्जेंटीना से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed