{"_id":"6931c26733665d9c4d0693e1","slug":"sports-update-bhullar-clinches-third-igpl-title-tanvi-and-ashmita-shine-with-strong-badminton-performances-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports Update: भुल्लर ने तीसरा आईजीपीएल खिताब जीता; बैडमिंटन में तन्वी-अश्मिता का दमदार प्रदर्शन","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Sports Update: भुल्लर ने तीसरा आईजीपीएल खिताब जीता; बैडमिंटन में तन्वी-अश्मिता का दमदार प्रदर्शन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:48 PM IST
सार
तन्वी शर्मा और अश्मिता चालिहा की अगुआई में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गुरुवार को गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
विज्ञापन
गगनजीत
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से गुरुवार को खिताब जीता और इसके साथ ही आईजीपीएल टूर पर तीन खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। पहले दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से शुरुआत करते हुए भुल्लर ने अंतिम दो दौर में 67 के समान स्कोर से कुल 11 अंडर के स्कोर से खिताब अपने नाम किया।
21 साल के प्रतिभावान राघव चुघ अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से कुल 10 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फिलिपीन्स के जस्टिन किबान, मैक्सिको के सेंटयागो डि ला फुएंटेस और भारतीय-अमेरिकी मानव शाह आठ अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।
Trending Videos
21 साल के प्रतिभावान राघव चुघ अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से कुल 10 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फिलिपीन्स के जस्टिन किबान, मैक्सिको के सेंटयागो डि ला फुएंटेस और भारतीय-अमेरिकी मानव शाह आठ अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
तन्वी शर्मा और अश्मिता चालिहा की अगुआई में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गुरुवार को गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया की 41वीं नंबर की खिलाड़ी और आठवीं वरीय तन्वी ने महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पासा ओर्न फानाचेट को सीधे गेम में 21-17 23-21 से हराया।
दुनिया की 96वें नंबर की खिलाड़ी अश्मिता ने पांचवीं वरीय हमवतन अनमोल खरब के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 16-21 21-17 21-16 से जीत दर्ज की। भारत की इशारानी बरुआ ने हमवतन श्रेया लेले को 21-13 10-21 21-12 से हराया। तुषार सुवीर ने पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के बिस्मो राया ओक्तोरा को 21-17 18-21 21-15 से शिकस्त दी।
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल में रुतविका शिवानी गड्डे और रोहन कपूर ने वी यी हर्न और वानी गोबी की मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में 21-19 21-14 से हराया लेकिन केविन चेन चांग वोन और अनाघा अरविंद पााई की भारतीय जोड़ी को मारवान फाजा और ऐसयाह सलसाबिला पुत्री प्रांता की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 20-22 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय को इंडानेशिया की चियारा मार्वेला हांडोयो के खिलाफ 15-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। तान्या हेमंत ने हालांकि तुर्किये की नेसलिहान एरिन को 25-23 22-20 21-19 से हराया। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय और दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी थारुन मनेपल्ली ने हमवतन मेइराबा लुवांग मेसनाम को 21-13 21-16 से शिकस्त दी लेकिन आर्यमान टंडन और गिनपॉल सोना को शिकस्त का सामना करना पड़ा। पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और के साई प्रतीक की पुरुष युगल तथा कविप्रिया सेलवम और सिमरन सिंघी की महिला युगल जोड़ी भी जीत दर्ज करने में सफल रही।
तन्वी शर्मा और अश्मिता चालिहा की अगुआई में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गुरुवार को गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया की 41वीं नंबर की खिलाड़ी और आठवीं वरीय तन्वी ने महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पासा ओर्न फानाचेट को सीधे गेम में 21-17 23-21 से हराया।
दुनिया की 96वें नंबर की खिलाड़ी अश्मिता ने पांचवीं वरीय हमवतन अनमोल खरब के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 16-21 21-17 21-16 से जीत दर्ज की। भारत की इशारानी बरुआ ने हमवतन श्रेया लेले को 21-13 10-21 21-12 से हराया। तुषार सुवीर ने पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के बिस्मो राया ओक्तोरा को 21-17 18-21 21-15 से शिकस्त दी।
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल में रुतविका शिवानी गड्डे और रोहन कपूर ने वी यी हर्न और वानी गोबी की मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में 21-19 21-14 से हराया लेकिन केविन चेन चांग वोन और अनाघा अरविंद पााई की भारतीय जोड़ी को मारवान फाजा और ऐसयाह सलसाबिला पुत्री प्रांता की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 20-22 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय को इंडानेशिया की चियारा मार्वेला हांडोयो के खिलाफ 15-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। तान्या हेमंत ने हालांकि तुर्किये की नेसलिहान एरिन को 25-23 22-20 21-19 से हराया। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय और दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी थारुन मनेपल्ली ने हमवतन मेइराबा लुवांग मेसनाम को 21-13 21-16 से शिकस्त दी लेकिन आर्यमान टंडन और गिनपॉल सोना को शिकस्त का सामना करना पड़ा। पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और के साई प्रतीक की पुरुष युगल तथा कविप्रिया सेलवम और सिमरन सिंघी की महिला युगल जोड़ी भी जीत दर्ज करने में सफल रही।