सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Ravi Kumar sakshi malik jeremy lalrinnunga neeraj chopra Deepak Punia out of the national games 2022

National Games: राष्ट्रीय खेलों से दूर दिग्गज खिलाड़ी, रवि कुमार और जेरेमी लालरिननुंगा समेत ये एथलीट बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: रोहित राज Updated Thu, 29 Sep 2022 09:12 AM IST
विज्ञापन
सार

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत भी इन खेलों का हिस्सा नहीं होंगे। इन खेलों का मुख्य आकर्षण टोक्यो ओलंपिक में रजत जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीतने वाले अचिंता शेउली होंगे।

Ravi Kumar sakshi malik jeremy lalrinnunga neeraj chopra Deepak Punia out of the national games 2022
रवि कुमार दहिया, जेरेमी लालरिननुंगा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं का राष्ट्रीय खेल में खेलना अनिवार्य किया गया था, लेकिन कई पदक विजेताओं ने चोट का हवाला देकर इन खेलों से किनारा कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग के बाद टोक्यो में ही कांस्य जीतने वाले पहलवान रवि कुमार और रियो ओलंपिक की मेडलिस्ट साक्षी मलिक इन खेलों में दिखाई नहीं देंगी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहलवान दीपक पूनिया, वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिननुंगा, रजत पदक विजेता संकेत सर्गर, गुरदीप सिंह भी राष्ट्रीय खेलों में नहीं खेलेंगे। इन सभी ने चोटिल होने का हवाला दिया है। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत भी इन खेलों का हिस्सा नहीं होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


मीराबाई चानू होंगी आकर्षण
वहीं बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 76 किलो में कांस्य जीतने वाली पहलवान पूजा सिहाग भी इन खेलों में नहीं खेल रही हैं। हाल ही में उनके पति का देहांत हो गया था। अब इन खेलों का मुख्य आकर्षण टोक्यो ओलंपिक में रजत जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण जीतने वाले अचिंता शेउली, पहलवान नवीन, दिव्या काकरान, पूजा गहलोत, दीपक, मोहित, शटलर एचएस प्रणय, एथलीट अविनाश साबले, ट्रिपल जंपर एल्डोस पॉल, लांग जंपर मुरली श्रीशंकर, फेंसर भवानी देवी, वेटलिफ्टर बिंदिया रानी होंगे। सिंधू राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से ही चोटिल चल रही हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता नयनमोनी की जीत से शुरुआत
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता लॉन बाउल्स खिलाड़ी नयनमोनी सैकिया ने राष्ट्रीय खेलों में असम की ओर से खेलते हुए बुधवार को दो एकल और एक टीम गेम में जीत दर्ज की। उन्होंने गुजरात की वैशाली मकवाना और पश्चिम बंगाल की बीना शाह को हराया। असम टीम ने मणिपुर को 33-3 से हराया। नेटबॉल में गुजरात पुरुष टीम ने पंजाब को 57-33 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

सेमीफाइनल में गुजरात का सामना ग्रुप बी की विजेता हरियाणा से होगा। दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली और तेलंगाना में होगा। रग्बी 7 में पश्चिम बंगाल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शूटिंग मुकाबले बृहस्पतिवार से शुरू होंगे। इनमें लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता विजय कुमार भी हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed