Wimbledon: 'श्राप खत्म हुआ', सात बार के विंबलडन विजेता जोकोविच ने आठ बार के चैंपियन फेडरर पर इस तरह ली चुटकी
छठे वरीय जोकोविच पर 2016 से विंबलडन में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन उन्होंने खराब शुरुआत से उबरकर डि मिनोर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विस्तार

मैच खत्म होने के बाद जोकोविच ने फेडरर की मौजूदगी को सराहा और उन पर चुटकी भी ली। जोकोविच ने कहा, 'मिनोर के खिलाफ एक मुश्किल मैच था। कई चुनौती भरे पल गुजरे इस मुकाबले में। कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मेरे पास उतना अच्छा सर्व या फिर वॉली होती, जो दर्शक दीर्घा में बैठे उस महान शख्स (फेडरर) के पास है तो मेरी कुछ मदद हो जाती।' जोकोविच की इस बात पर फेडरर हंस पड़े। इसके बाद होस्ट ने पूछा कि फेडरर के सामने प्रदर्शन कर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है?
इस पर जोकोविच ने फेडरर की टांग खींचते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह पहली बार है जब उनके दर्शक दीर्घा में रहने के बावजूद मैं जीता हूं। इससे पहले कुछ मैच हार गया था। तो श्राप का टूटना अच्छा है। फेडरर को यहां देखकर काफी अच्छा लगा है। वह एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं और मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। हमने काफी समय तक एक-दूसरे के खिलाफ खेला है। उन्हें उनके सबसे पसंदीदा और सबसे कामयाब टूर्नामेंट में देखकर निश्चित रूप से काफी खुश हूं।' फेडरर जोकोविच की इस बात पर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। विंबलडन ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।
छठे वरीय जोकोविच पर 2016 से विंबलडन में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन उन्होंने खराब शुरुआत से उबरकर डि मिनोर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 38 साल के जोकोविच की शुरुआत खराब रही और उन्होंने बेहद एकतरफा पहला सेट गंवा दिया। जोकोविच ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतकर 2-1 की बढ़त बनाई।
View this post on Instagram
चौथे सेट में डि मिनोर ने एक बार फिर दबदबा बनाते हुए 4-1 की बढ़त बनाई, लेकिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने आखिरी पांच गेम और अंतिम 15 में से 14 अंक जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। आठवें विंबलडन और रिकॉर्ड में सुधार करने वाले 25वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अगले दौर में इटली के 22वें वरीय खिलाड़ी फ्लावियो कोबोली से भिड़ेंगे। कोबोली ने 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 6-4, 6-4, 6-7, 7-6 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई। जोकोविच 63वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।
युकी-गैलोवे विंबलडन पुरुष युगल से बाहर
भारत के युकी भांबरी और अमेरिका के उनके जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे को सोमवार को विंबलडन पुरुष युगल के तीसरे दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। युकी और गैलोवे की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा। उन्हें दो घंटे नौ मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-7 (10) से हार मिली। युकी के बाहर होने के साथ विंबलडन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
View this post on Instagram