सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Novak Djokovic special achievement, became the third player to register 100 wins at Wimbledon

Wimbledon: जोकोविच की खास उपलब्धि, विंबलडन में 100 जीत दर्ज करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 06 Jul 2025 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार

जोकोविच ने अपने 24 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सात ऑल इंग्लैंड क्लब में जीते हैं। उन्होंने शनिवार को केकमानोविच के खिलाफ सेंटर कोर्ट पर पहले सेट में 3-3 के स्कोर से लगातार नौ गेम जीतकर आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया।

Novak Djokovic special achievement, became the third player to register 100 wins at Wimbledon
नोवाक जोकोविच - फोटो : PTI

विस्तार
Follow Us

नोवाक जोकोविच विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 जीत दर्ज करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने तीसरे दौर में सर्बिया के हम वतन खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच पर 6-3, 6-0, 6-4 से जीत के साथ यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले मार्टिना नवरातिलोवा और रोजर फेडरर इस मुकाम पर पहुंचे थे।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


जोकोविच ने अपने 24 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सात ऑल इंग्लैंड क्लब में जीते हैं। उन्होंने शनिवार को केकमानोविच के खिलाफ सेंटर कोर्ट पर पहले सेट में 3-3 के स्कोर से लगातार नौ गेम जीतकर आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने कोर्ट पर दिए साक्षात्कार में कहा, 'मैं अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में जो भी इतिहास बनाऊंगा, उसके लिए मैं आभारी हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


अपना 20वां विंबलडन टूर्नामेंट खेल रहे 38 वर्षीय जोकोविच का अगला मुकाबला 11वें नंबर के एलेक्स डी मिनाउर से होगा। महिला वर्ग में नौ बार विंबलडन एकल चैंपियन रहीं नवरातिलोवा ने 120 एकल जबकि पुरुष वर्ग में आठ बार के चैंपियन फेडरर ने 105 एकल मैच में जीत दर्ज कीं।

Novak Djokovic special achievement, became the third player to register 100 wins at Wimbledon
यूकी भांबरी (बाएं) - फोटो : Yuki Bhambri Instagram
वहीं, युकी भांबरी विंबलडन में बचे रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने शनिवार को अपने अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे के साथ पुरुष युगल के तीसरे दौर में प्रवेश किया। 16वीं वरीयता प्राप्त भांबरी-गैलोवे की जोड़ी ने पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस और मार्कोस गिरोन को डेढ़ घंटे में 6-3, 7-6 (8-6) से हराया। अब उनका सामना प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन के मार्सेलो ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबेलोस से होगा।

हालांकि, अन्य परिणाम भारत के पक्ष में नहीं गए क्योंकि एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक बोलिपल्ली अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ बाहर हो गए। बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल रेयेस-वरेला ने पहले कोर्ट पर कदम रखा और चौथी वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रैनोलर्स और होरासियो जेबालोस के खिलाफ कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे दौर में स्पेनिश-अर्जेंटीना की जोड़ी से एक घंटे और 20 मिनट में 4-6, 4-6 से हार गए।

बोलीपल्ली और उनके कोलंबियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस ने भी छठी वरीयता प्राप्त ब्रिटिश जोड़ी जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की के खिलाफ़ कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे दौर में एक घंटे और 47 मिनट में 4-6, 6-7 (9) से हार गए। रोहन बोपन्ना पहले दौर में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे। इस बीच, लड़कों के एकल में, कृष त्यागी चेक गणराज्य के जान कुमस्टैट के खिलाफ 3-6, 3-6 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed