{"_id":"686c07d5c3203707fd05c0c5","slug":"flavio-cobolli-ends-cilic-run-novak-djokovic-beats-alex-de-minaur-in-wimbledon-match-results-updates-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Wimbledon: 23 साल के कोबोली ने सिलिच को हराया, मिनोर को हराकर जोकोविच भी क्वार्टर फाइनल में; युकी-गैलोवे बाहर","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Wimbledon: 23 साल के कोबोली ने सिलिच को हराया, मिनोर को हराकर जोकोविच भी क्वार्टर फाइनल में; युकी-गैलोवे बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
सार
कोबोली ने मारिन सिलिच को 6-4 6-4 6-7(4) 7-6(3) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। छठे वरीय जोकोविच पर 2016 से विंबलडन में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने खराब शुरुआत से उबरकर वापसी की।

नोवाक जोकोविच
- फोटो : PTI
विस्तार
पहली बार विंबलडन टेनिस के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे इटली के 23 साल के फ्लेवियो कोबोली ने मारिन सिलिच को 6-4 6-4 6-7(4) 7-6(3) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 11वें वरीय एलेक्स डि मिनोर को चार सेट में हराकर पुरुष एकल के चौथे दौर में जगह बनाई।
विज्ञापन

Trending Videos
इटली के कोबोली ने अपनी शॉटों की विविधता से प्रभावित किया। आठ साल पहले विंबलडन के फाइनल में पहुंचे सिलिच ने पहले दो सेट गंवाने के बाद तीसरे में वापसी की। पिछले वर्ष कोबोली शीर्ष 100 से 30वीं रैंकिंग पर आ गए। इससे पहले वह कभी किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़े। इटली के दुनिया के नंबर यानिक सिनर और लोरेंजो सोनेगो भी अंतिम-16 में पहुंच चुके हैं। अगर सिनर और सोनेगो भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाते हैं तो ऐसा पहली बार होगा कि जब इटली के तीन खिलाड़ी अंतिम आठ में पहुंचेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
63वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम का क्वार्टर फाइनल खेलेंगे जोकोविच
छठे वरीय जोकोविच पर 2016 से विंबलडन में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने खराब शुरुआत से उबरकर डि मिनोर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर भी जोकोविच के इस मुकाबले को देखने के लिए रॉयल बॉक्स में मौजूद थे। जोकोविच 63वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।
छठे वरीय जोकोविच पर 2016 से विंबलडन में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने खराब शुरुआत से उबरकर डि मिनोर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर भी जोकोविच के इस मुकाबले को देखने के लिए रॉयल बॉक्स में मौजूद थे। जोकोविच 63वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।
ऐकटरीना ने 5 मैच प्वाइंट बचाए, पर हार नहीं टाल सकीं
महिला वर्ग में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने ऐकटरीना एलेक्जेंड्रोवा को 7-6 (7-4) 6-4 से हराकर पहली बार अंतिम-8 दौर में प्रवेश किया। रूस की 18वीं वरीयता की एलेक्जेंड्रोवा प्री क्वार्टर फाइनल से पहले शानदार लय में दिख रही थीं और उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया था लेकिन बेनसिच के आगे बेहतर नहीं कर सकीं। गैरवरीय 28 साल की बेनसिच का सामना अब मीरा आंद्रीवा और एमा नवारो के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी के साथ होगा। पिछले साल मां बनने के बाद 10 महीने के अंदर उन्होंने अबु धाबी ओपन जीत लिया था। ऑल इंग्लैंड क्लब में चौथे दौर का मैच बेनसिच के लिए मुश्किल था क्योंकि तीस साल की एलेक्जेंड्रोवा ने दो हफ्ते पहले उन्हें बैड होम्बर्ग में उन्हें पराजित किया था। दो घंटे चले मुकाबले में एलेक्जेंड्रोवा ने पांच मैच प्वाइंट बचाए।
महिला वर्ग में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने ऐकटरीना एलेक्जेंड्रोवा को 7-6 (7-4) 6-4 से हराकर पहली बार अंतिम-8 दौर में प्रवेश किया। रूस की 18वीं वरीयता की एलेक्जेंड्रोवा प्री क्वार्टर फाइनल से पहले शानदार लय में दिख रही थीं और उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया था लेकिन बेनसिच के आगे बेहतर नहीं कर सकीं। गैरवरीय 28 साल की बेनसिच का सामना अब मीरा आंद्रीवा और एमा नवारो के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी के साथ होगा। पिछले साल मां बनने के बाद 10 महीने के अंदर उन्होंने अबु धाबी ओपन जीत लिया था। ऑल इंग्लैंड क्लब में चौथे दौर का मैच बेनसिच के लिए मुश्किल था क्योंकि तीस साल की एलेक्जेंड्रोवा ने दो हफ्ते पहले उन्हें बैड होम्बर्ग में उन्हें पराजित किया था। दो घंटे चले मुकाबले में एलेक्जेंड्रोवा ने पांच मैच प्वाइंट बचाए।
युकी-गैलोवे का सफर पुरुष युगल वर्ग में समाप्त
भारत के युकी भांबरी और अमेरिका के उनके जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे को पुरुष युगल के तीसरे दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। युकी और गैलोवे की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा। उन्हें दो घंटे नौ मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-7 (10) से हार मिली। युकी के बाहर होने के साथ विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
भारत के युकी भांबरी और अमेरिका के उनके जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे को पुरुष युगल के तीसरे दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। युकी और गैलोवे की 16वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा। उन्हें दो घंटे नौ मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-7 (10) से हार मिली। युकी के बाहर होने के साथ विम्बलडन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।