सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Taekwondo Kashi became champion by winning 93 medals brother and sister duo won gold

Taekwondo: 93 पदक जीतकर बने काशी चैंपियन, भाई-बहन की जोड़ी ने जीता स्वर्ण; पढ़ें खेल की अन्य खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 14 Apr 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में प्रदेशिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाई-बहन की जोड़ी ने युगल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है। अन्य खेलों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया गया।

Taekwondo Kashi became champion by winning 93 medals brother and sister duo won gold
बीएचयू के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में वाराणसी की टीम। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

Sports News: ओपेन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। बीएचयू के इंडोर स्टेडियम में आयोजित चौथे जनार्दन मिश्र स्मृति ताइक्वांडो कप में 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


इसमें 93 पदक जीतकर वाराणसी की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। वहीं, 19 पदक जीतकर प्रयागराज की टीम उपविजेता बनी। आयोजन सचिव रजत मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 450 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पांच वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने 40 स्वर्ण, 35 रजत, 18 कांस्य समेत कुल 93 पदक के साथ चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रयागराज की टीम 10 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य समेत कुल 19 पदक जीत दूसरे स्थान पर रही। बलरामपुर की टीम 9 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ तीसरी रही। 

समापन मुख्य अतिथि महिला महाविद्यालय की प्रो. नीधी मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया। संचालन आयोजन सचिव रजत मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह ने किया। रेफरी की भूमिका अनुभव सिंह, हर्ष सिंह, श्रद्धा दिक्षीत, अरविंद यादव ने निभाई।

Taekwondo Kashi became champion by winning 93 medals brother and sister duo won gold
स्वर्ण पदक के साथ विजेता खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

ताइक्वांडो में भाई-बहन की जोड़ी ने जीता स्वर्ण
प्रदेशिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाई-बहन की जोड़ी ने युगल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है। चार दिवसीय प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो संघ की ओर से कानपुर में खेली जा रही है। स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले वाराणसी के सात खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। 

प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर बालिका वर्ग में वाराणसी की यशश्विनी सिंह ने अलीगढ़ के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण जीता। जबकि बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में अनंत वर्मा को हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। युगल मुकाबले में अनंत वर्मा और अंकिता वर्मा की जोड़ी ने अलीगढ़ के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

इस प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, तीन रजत समेत कुल सात पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में वाराणसी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए क्योरगी अंडर-14 रुस्तम पटेल ने रजत, पूमसे कैडेट में नैंसी सिंह, सुहानी जायसवाल और बालक वर्ग में अर्श सिंह ने स्वर्ण पदक जीता था। स्वर्ण और रजत पदक विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 25 से 29 अप्रैल तक नासिक में खेली जाएगी। 

Taekwondo Kashi became champion by winning 93 medals brother and sister duo won gold
हैंडबाॅल प्रतियोगिता की विजेता टीम। - फोटो : अमर उजाला

19 साल बाद यूपी बना हैंडबॉल का चैंपियन
काशी के दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ओडिशा में खेली गई 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल ट्रॉफी यूपी ने जीत ली है। प्रतियोगिता में वाराणसी के विकास ने छह और अभ्युदय पांडेय ने चार कुल छह अंक अर्जित किए।

फाइनल में खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से निर्धारित समय तक दोनों टीमें 30-30 के स्कोर से बराबरी पर रही। एक्स्ट्रा समय में यूपी ने एक गोल से राजस्थान की टीम को हरा दिया। 2006 के बाद यूपी ने 2025 में स्वर्ण पदक जीता है गत वर्ष यूपी ने रजत पदक जीता था। यह जानाकरी यूपी हैंडबॉल संघ के अमित पांडेय ने दी है। 

ओपन रैपिड शतरंज में खेलेंगे 270 खिलाड़ी
सकेवीटी किंग्स चेस एकेडमी की ओर से ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 14 अप्रैल को जगतगंज स्थित एक होटल के बैंक्वेट हॉल में खेली जाएगी। इसमें खेलने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों के करीब 270 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

आयोजन सचिव विनीत राज तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारी कर ली गई है। इसमें वाराणसी के अलावा दिल्ली, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, बरेली, मथुरा के शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता स्विस पद्धति से 8 चक्रों में खेली जाएगी।

4 खिलाड़ी मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
मेरठ में खेली जा रही प्रादेशिक मुक्केबाजी में वाराणसी के चार खिलाड़ियों ने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम मैनेजर मनोज प्रजापति ने बताया वाराणसी के अर्पित सिंह, रोहित यादव, जतिन चौरसिया और करन सोनकर अलग अलग भार वर्ग में अपने मुकाबले जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

प्रादेशिक मुक्केबाजी  में वाराणसी के कुल 10 खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुष वर्ग में आठ जबकि महिला वर्ग में दो खिलाड़ी शामिल हैं। 7वीं युवा बालक प्रादेशिक मुक्केबाजी प्रतियोगिता मेरठ में हो रही है। 

सद्भावना दौड़ में सोनल ने बाजी मारी
आंबेडकर दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सद्भावना दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सोनल ने प्रथम स्थान हासिल किया। विकास इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित दौड़ में तैराकी, रग्बी, हॉकी और हैंडबॉल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दो किलोमीटर लंबी दौड़ में तनु और मोनिका ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। दौड़ परमानंदपुर मिनी स्टेडियम से शुरू होकर चांदमारी होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। 

फुटबॉल के जिलास्तरीय ट्रायल में 80 ने किया प्रतिभाग
प्रादेशिक फुटबॉल प्रतियोगिता 15 से 25 अप्रैल तक कानपुर में खेली जाएगी। इसमें खेलने के लिए मंडलीय टीम का ट्रायल सोमवार को लालपुर के डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में होगा। रविवार को जिलास्तरीय ट्रायल में 80 खिलाड़ी शामिल हुए। राना अनवर ने बताया कि सोमवार को मंडलीय टीम का ट्रायल होगा। 

इसमें चयनित खिलाड़ी मोहम्मद शमसुद्दीन स्मृति अंडर-20 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलेंगे। इसमें प्रदेश के 18 मंडल के 250 से अधिक खिलाडी हिस्सा लेंगे। यूपी फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मो. शाहिद ने बताया कि स्मृति फुटबॉल कानपुर के नवाबगंज स्थित बीएसएसडी कॉलेज मैदान पर होगी। 

Taekwondo Kashi became champion by winning 93 medals brother and sister duo won gold
अंडर 14 स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करतीं उषा सिंह। - फोटो : अमर उजाला

आठ ओवर ही हो पाया बारिश से बाधित मैच
पांचवी स्व चंद्रभान त्रिपाठी स्मृति अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को अशर्फी नगर स्थित हरिशंकर सिंह स्टेडियम में खेली गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन उषा सिंह ने बल्ले से बॉल हिट कर किया। उद्घाटन मैच एसडीसीए बनाम आदर्श क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ।

बारिश की वजह से उद्घाटन मैच आठ ओवर का खेला गया। एसडीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। पहले दिन अतुल दो बॉल खेलकर कर बोल्ड हो गए। बचे ओवर की प्रतियोगिता 15 अप्रैल को खेली जाएगी। 

प्रादेशिक कुश्ती शिविर में वाराणसी के 4 खिलाड़ी
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रादेशिक कुश्ती खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर गोंडा के नंदनी नगर में लगाया गया है। शिविर में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची यूपी कुश्ती संघ ने जारी कर दी है। इसमें यूपी टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची में वाराणसी के चार कुश्ती खिलाड़ी शामिल हैं।

कुश्ती कोच गोरख यादव ने बताया कि महिला वर्ग में निवेदिता साई सेंटर की कशिश यादव और रजवाड़ी की अंशु जबकि पुरुष वर्ग में सिगरा स्टेडियम के आशु पाल और स्वामीनाथ अखाड़े के यशवंत गिरी शामिल हैं। राष्ट्रीय कुश्ती 20-22 अप्रैल तक कोटा, राजस्थान में खेली जाएगी। 

वाराणसी की तमसी रन फॉर राम में अव्वल, कुश तीसरे स्थान पर
क्रीड़ा भारती की ओर से रविवार को रन फॉर राम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कबीना मंत्री गिरीश यादव ने झंडी दिखाकर किया। इसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और तीन किलोमीटर की दौड़ का शुभारंभ रामकथा पार्क से किया गया। 21 किमी. की दौड़ को अंबेडकरनगर के प्रिंसराज यादव और वाराणसी की तमसी सिंह ने जीता। 

क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि 21 किमी में पुरुष वर्ग के लिए अंबेडकरनगर के प्रिंसराज यादव ने 1:04 घंटे में दौड़ पूरी करने के साथ प्रथम, प्रयागराज के उत्सव 1:05 घंटे में दौड़ पूरी के साथ द्वितीय व वाराणसी के कुश कुमार 1:16 घंटे में दौड़ पूरी करने के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। 21 किमी महिला वर्ग में वाराणसी की तमसी सिंह ने 1:24 घंटे में दौड़ पूरी करने के साथ प्रथम, अयोध्या की माधुरी कुमारी ने 1:34 घंटे मिनट में दौड़ पूरी करने के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। 

Taekwondo Kashi became champion by winning 93 medals brother and sister duo won gold
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ब्रोचा मैदान पर खोखो खेलतीं खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

यूपी टीम में वाराणसी की 6 बालिकाएं दिखाएंगी दम
68वीं राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता के लिए यूपी की अंडर-19 बालिका टीम घोषित कर दी गई है। बालिका वर्ग में वाराणसी जिले की छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। क्रीड़ा सचिव विनोद सिंह के मुताबिक राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 5 मई तक दिल्ली में खेली जाएगी। 

राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता में महामना मालवीय इंटर कॉजेज बच्छाव की काजल पटेल, सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी की विजय लक्ष्मी और आराधना, गुरूनानक खालसा इंटर कॉलेज की खुशबू यादव, पुरुषोत्तम जायसवाल इंटर कॉलेज करसड़ा की साधना पटेल, श्रीकृष्णदेव इंटर कॉलेज नेवादा की सपना का चयन यूपी टीम में हुआ है। टीम की खिलाड़ी बीएचयू के ब्रोचा मैदान पर अभ्यास करती हैं। सीरगोवर्धनपुर निवासी खुशबू यादव ने बताया कि टीम के कोच अविनाश की देखरेख में हर रोज तीन घंटे खिलाड़ी अभ्यास करती हैं।

बालक वर्ग में वाराणसी के सूर्यभान कन्नाैजिया को मिली जगह 
बालक वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वाराणसी जिले के एक खिलाड़ी को जगह मिली है। बच्छाव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक डॉ जितेंद्र ने बताया कि अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में महामना मालवीय इंटर कॉलेज के सूर्यभान कन्नोजिया यूपी टीम में शामिल किए गए हैं। प्रादेशिक टीम में कुल 12 खिलाड़ी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed