{"_id":"6784d2e23124a9c9f309f57d","slug":"australia-open-2025-results-round-up-coco-gauff-defeats-sofia-kenin-michelsen-upsets-tsitsipas-2025-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Australian Open: सिनर-स्वियातेक और गॉफ का जीत के साथ आगाज, अजारेंका-ओस्टापेंको और सितसिपास उलटफेर का शिकार","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Australian Open: सिनर-स्वियातेक और गॉफ का जीत के साथ आगाज, अजारेंका-ओस्टापेंको और सितसिपास उलटफेर का शिकार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 13 Jan 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार
विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर काबिज मिचेलसेन पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में डेब्यू करके तीसरे दौर तक पहुंचे लेकिन फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में पहले दौर में हार गए और अमेरिकी ओपन में दूसरे दौर तक पहुंचे थे।

कोको गॉफ, मिचेलसेन और सितसिपास
- फोटो : australian open twitter
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने 2020 की चैम्पियन सोफिया केनिन को सीधे सेटों में 6 . 3, 6 . 3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने अभियान की शुरूआत की। गॉफ ने नवंबर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीता था और पिछले सप्ताह युनाइटेड कप जीतकर अपनी तैयारियां पुख्ता की। गॉफ का सामना अब ब्रिटेन की जोडी बराज से होगा। अमेरिकी ओपन 2023 चैम्पियन गॉफ मार्वल से प्रेरित बॉडीसूट और स्कर्ट पहनकर खेल रही हैं।

Trending Videos
मिचेलसेन ने किया उलटफेर
वहीं, अमेरिका के ही 20 साल के एलेक्स मिचेलसेन ने 2023 ऑस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता 26 सल के स्टेफानोस सितसिपास को पहले ही दौर में 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराकर उलटफेर कर दिया। यह मिचेलसेन के करियर की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने जीत के बाद अपनी मां को शुक्रिया कहा। मिचेलसेन ने तीन वर्ष की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था। उनकी मां सोंड्रा स्कूल टीचर है जो कॉलेज में टेनिस खेल चुकी थी।
जीत के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि वह देख रहीं होंगी । हम रोज काफी अभ्यास करते थे। बेसलाइन से रोज करीब एक मिलियन बॉल हिट करते थे । वह नहीं होती तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता। शुक्रिया मां।' विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर काबिज मिचेलसेन पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में डेब्यू करके तीसरे दौर तक पहुंचे लेकिन फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में पहले दौर में हार गए और अमेरिकी ओपन में दूसरे दौर तक पहुंचे थे।
वहीं, अमेरिका के ही 20 साल के एलेक्स मिचेलसेन ने 2023 ऑस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता 26 सल के स्टेफानोस सितसिपास को पहले ही दौर में 7-5, 6-3, 2-6, 6-4 से हराकर उलटफेर कर दिया। यह मिचेलसेन के करियर की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने जीत के बाद अपनी मां को शुक्रिया कहा। मिचेलसेन ने तीन वर्ष की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था। उनकी मां सोंड्रा स्कूल टीचर है जो कॉलेज में टेनिस खेल चुकी थी।
जीत के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि वह देख रहीं होंगी । हम रोज काफी अभ्यास करते थे। बेसलाइन से रोज करीब एक मिलियन बॉल हिट करते थे । वह नहीं होती तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता। शुक्रिया मां।' विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर काबिज मिचेलसेन पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में डेब्यू करके तीसरे दौर तक पहुंचे लेकिन फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में पहले दौर में हार गए और अमेरिकी ओपन में दूसरे दौर तक पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य मुकाबलों के नतीजे
वहीं, 17वीं वरीयता प्राप्त फ्रेंसिस टियाफो ने रिंडरनेक को 7-6, 6-3, 4-6, 6-7, 6-3 से हरा दिया। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने एन जैरी को लगातार सेटों में 7-6, 7-6, 6-1 से हराया। 27वीं वरीयता प्राप्त जे थॉम्पसन ने कोएपफर को 7-6, 6-4, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी, जबकि 15वीं वरीयता प्राप्त ड्रेपर ने नवोने को 4-6, 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया।
महिलाओं में पहले दौर के मुकाबलों की बात करें तो 28वीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने क्रिस्टी को 6-4, 6-4 से, 23वीं वरीयता प्राप्त फ्रेक ने कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-4 से हरा दिया। 21वीं वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें गैरवरीय इटली की ब्रोनजेट्टी ने 6-2, 7-6 से शिकस्त दी। दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने सिनियाकोवा को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। 16वीं वरीयता प्राप्त ओस्टापेंको को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें गैरवरीय बेनचिच ने 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। 27वीं वरीयता प्राप्त पावलियुचेनकोवा ने युआन को 6-4, 4-6, 6-3 से हरा दिया। सातवीं वरीयता प्राप्त पेगुला ने जॉइंट को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी।
वहीं, 17वीं वरीयता प्राप्त फ्रेंसिस टियाफो ने रिंडरनेक को 7-6, 6-3, 4-6, 6-7, 6-3 से हरा दिया। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने एन जैरी को लगातार सेटों में 7-6, 7-6, 6-1 से हराया। 27वीं वरीयता प्राप्त जे थॉम्पसन ने कोएपफर को 7-6, 6-4, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी, जबकि 15वीं वरीयता प्राप्त ड्रेपर ने नवोने को 4-6, 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया।
महिलाओं में पहले दौर के मुकाबलों की बात करें तो 28वीं वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने क्रिस्टी को 6-4, 6-4 से, 23वीं वरीयता प्राप्त फ्रेक ने कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-4 से हरा दिया। 21वीं वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें गैरवरीय इटली की ब्रोनजेट्टी ने 6-2, 7-6 से शिकस्त दी। दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने सिनियाकोवा को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। 16वीं वरीयता प्राप्त ओस्टापेंको को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें गैरवरीय बेनचिच ने 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। 27वीं वरीयता प्राप्त पावलियुचेनकोवा ने युआन को 6-4, 4-6, 6-3 से हरा दिया। सातवीं वरीयता प्राप्त पेगुला ने जॉइंट को 6-3, 6-0 से शिकस्त दी।