सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Donald Trump To Attend US Open Men’s Final After A Decade-Long Gap

US Open 2025: एक दशक बाद यूएस ओपन देखने पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पुरुष एकल के फाइनल में होंगे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 05 Sep 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार

2015 में एक क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान दर्शकों की हूटिंग के बाद से उन्होंने टूर्नामेंट का रुख नहीं किया। अब एक दशक के बाद वह इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का फाइनल देखने पहुंचेंगे।

Donald Trump To Attend US Open Men’s Final After A Decade-Long Gap
ट्रंप यूएस ओपन का फाइनल देखेंगे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को यूएस ओपन पुरुष एकल फाइनल में शिरकत करेंगे। व्हाइट हाउस ने गुरुवार देर रात इस यात्रा की आधिकारिक पुष्टि की। ट्रंप रविवार दोपहर क्वीन्स, न्यूयॉर्क जाएंगे और मैच खत्म होते ही वॉशिंगटन लौट आएंगे। यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा। इस साल फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों का फैसला सेमीफाइनल मैचों के बाद होगा, जिसमें शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर, फेलिक्स औगर-अलियासिम, नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज शामिल हैं।
loader
Trending Videos

एक दशक बाद वापसी
ट्रंप लंबे समय तक न्यूयॉर्क क्षेत्र के रियल एस्टेट कारोबारी और बाद में रियलिटी टीवी स्टार के रूप में यूएस ओपन के स्थायी दर्शक रहे। वह अक्सर आर्थर ऐश स्टेडियम की बालकनी में दिखते थे और कैमरों पर भी बार-बार नजर आते थे। हालांकि, 2015 में एक क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान दर्शकों की हूटिंग के बाद से उन्होंने टूर्नामेंट का रुख नहीं किया। उस वक्त उन्होंने राष्ट्रपति चुनावी अभियान की शुरुआत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

न्यूयॉर्क से दूरी और मार-ए-लागो का ठिकाना
हाल के वर्षों में ट्रंप ने न्यूयॉर्क से दूरी बनाई है और ज्यादातर समय फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट में बिताया है। दिलचस्प बात यह है कि कभी उनकी कंपनी 'ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन' के पास यूएस ओपन में एक स्थाई सुइट हुआ करता था, जो आर्थर ऐश स्टेडियम में प्रसारण बूथ के बगल में था, लेकिन इसे 2017 में उनके राष्ट्रपति पद संभालने के बाद छोड़ दिया गया।

खेल आयोजनों में लगातार मौजूदगी
यूएस ओपन में उनकी वापसी उनकी एक और खासियत को दिखाती है। ट्रंप अपने घरेलू राष्ट्रपति दौरों को अक्सर नीतिगत घोषणाओं या राजनीतिक रैलियों से नहीं, बल्कि बड़े खेल आयोजनों और सप्ताहांत गोल्फ से जोड़ते रहे हैं। सुपर बाउल, डेटोना 500, यूएफसी फाइट्स, एनसीएए रेसलिंग चैंपियनशिप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप जैसे कई बड़े इवेंट्स में वह दर्शक दीर्घा में देखे जा चुके हैं। हालांकि, भीड़ से उन्हें हमेशा समान प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई बार उन्हें तालियों के साथ हूटिंग का भी सामना करना पड़ा।

अमेरिकी राष्ट्रपति का आना असामान्य
हालांकि, ट्रंप पहले भी यूएस ओपन से जुड़े रहे हैं, लेकिन किसी सिटिंग (कार्यरत) अमेरिकी राष्ट्रपति का टूर्नामेंट देखना दुर्लभ माना जाता है। आखिरी बार ऐसा 2000 में हुआ था जब तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन यूएस ओपन पहुंचे थे। पिछली बार 2023 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शिरकत की थी।

ट्रंप की वापसी के मायने
विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप की यह यात्रा सिर्फ एक खेल आयोजन में शिरकत भर नहीं है, बल्कि यह उनकी राजनीति और जनसंपर्क रणनीति का हिस्सा भी है। चुनावी माहौल में खेल आयोजनों में उनकी मौजूदगी उन्हें सीधे आम जनता से जोड़ने का मौका देती है। यूएस ओपन जैसे प्रतिष्ठित आयोजन में उनकी मौजूदगी चर्चा का विषय बनने तय है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed