{"_id":"5dbdc5498ebc3e93a629c5a2","slug":"rafael-nadal-pulls-out-from-paris-masters-tennis-tournament-due-to-injury","type":"story","status":"publish","title_hn":"राफेल नडाल चोटिल होकर पेरिस मास्टर्स से बाहर, फाइनल में पहुंचे जोकोविक","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
राफेल नडाल चोटिल होकर पेरिस मास्टर्स से बाहर, फाइनल में पहुंचे जोकोविक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 03 Nov 2019 07:55 AM IST
विज्ञापन

राफेल नडाल
- फोटो : सोशल मीडिया

भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को कनाडा के अपने जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव के साथ पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव को रूसी जोड़ी कारेन खाचानोव और आंद्रेई रुब्लेव से मुकाबला हुआ जिसे रूसी जोड़ी ने 80 मिनट में 7-5, 6-7(1), 10-8 से जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक को फ्रांसिसी जोड़ी जेरेमी चार्डी और फैब्रिस मार्टिन से 54 मिनट में 2-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा था।
विज्ञापन
Trending Videos
वहीं स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल चोट की वजह से पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शनिवार को नडाल को सेमीफाइनल में डेनिस शापोवालोव के खिलाफ मैच खेलना था लेकिन ऐन वक्त पर वे चोटिल हो गए। इसी के साथ अब रविवार को फाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना शापोवालोव से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन