{"_id":"68b3ffc52b1d63371907fbc1","slug":"us-open-sinner-won-the-match-in-four-sets-gauff-osaka-will-face-each-other-in-the-fourth-round-bopanna-2025-08-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US Open: सिनर ने चार सेट में जीता मैच, गॉफ-ओसाका चौथे दौर में होंगी आमने-सामने, बोपन्ना-काधे बाहर","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
US Open: सिनर ने चार सेट में जीता मैच, गॉफ-ओसाका चौथे दौर में होंगी आमने-सामने, बोपन्ना-काधे बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 31 Aug 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व चैंपियनों के बीच इससे पहले अमेरिकी ओपन में 2019 में मुकाबला हुआ था। ओसाका तब मौजूदा चैंपियन थी और उन्होंने 15 साल की गॉफ को सीधे सेटों में हरा दिया था। गॉफ इस हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई थी और ओसाका ने उन्हें सांत्वना दी थी। ओसाका ने शनिवार को कहा, 'मैं उसे एक छोटी बहन की तरह मानती हूं, इसलिए यहां उसके साथ दोबारा खेलना अच्छा है।'

गॉफ और ओसाका
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस ने यहां मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की अमेरिकी जोड़ी को करारी शिकस्त देकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया, लेकिन रोहन बोपन्ना और अर्जुन काधे अपने अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर बाहर हो गए। वहीं, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा और लोगों को यह भी याद दिलाया कि वह कोई मशीन नहीं हैं। कोको गॉफ और नाओमी ओसाका ने शनिवार को जीत के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका आमना सामना होगा।

Trending Videos
भांबरी-वीनस अगले दौर में
भांबरी और वीनस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-0, 6-3 से जीत हासिल की। उन्होंने अपनी विरोधी टीम को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया और मैच में सिर्फ तीन गेम गंवाए। भांबरी और वीनस ने पहले सेट में एक भी गेम नहीं गंवाया और दूसरे सेट में भी अपनी लय बरकरार रखा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस जल्दी ही तोड़ दी और आसानी से मैच अपने नाम किया।
भारत के स्टार खिलाड़ी बोपन्ना और मोनाको के उनके जोड़ीदार रोमेन अर्नेडो शनिवार की रात को खेले गए मैच में रॉबर्ट कैश और जेम्स ट्रेसी की अमेरिकी जोड़ी से मात्र एक घंटे पांच मिनट में 4-6, 3-6 से हार गए। कैश और ट्रेसी ने शानदार प्रदर्शन किया और ब्रेक प्वाइंट को प्रभावी ढंग से भुनाया। इस बीच अमेरिकी ओपन में पदार्पण कर रहे काधे और उनके जोड़ीदार डिएगो हिडाल्गो का मुकाबला मैट पैविक और मार्सेलो अरेवालो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से था। काधे और हिडाल्गो ने पहला सेट जीतकर दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को थोड़ा परेशान किया, लेकिन आखिर में 7-5, 6-7(4), 4-6 से हार गए।
भांबरी और वीनस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6-0, 6-3 से जीत हासिल की। उन्होंने अपनी विरोधी टीम को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया और मैच में सिर्फ तीन गेम गंवाए। भांबरी और वीनस ने पहले सेट में एक भी गेम नहीं गंवाया और दूसरे सेट में भी अपनी लय बरकरार रखा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस जल्दी ही तोड़ दी और आसानी से मैच अपने नाम किया।
भारत के स्टार खिलाड़ी बोपन्ना और मोनाको के उनके जोड़ीदार रोमेन अर्नेडो शनिवार की रात को खेले गए मैच में रॉबर्ट कैश और जेम्स ट्रेसी की अमेरिकी जोड़ी से मात्र एक घंटे पांच मिनट में 4-6, 3-6 से हार गए। कैश और ट्रेसी ने शानदार प्रदर्शन किया और ब्रेक प्वाइंट को प्रभावी ढंग से भुनाया। इस बीच अमेरिकी ओपन में पदार्पण कर रहे काधे और उनके जोड़ीदार डिएगो हिडाल्गो का मुकाबला मैट पैविक और मार्सेलो अरेवालो की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से था। काधे और हिडाल्गो ने पहला सेट जीतकर दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को थोड़ा परेशान किया, लेकिन आखिर में 7-5, 6-7(4), 4-6 से हार गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिनर ने शापोवालोव को हराया
मौजूदा चैंपियन सिनर ने दुनिया के 27वें नंबर के डेनिस शापोवालोव को 5-7, 6-4, 6-3, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। सिनर ने मैच के बाद कहा, 'मैं कोई मशीन नहीं हूं और आप सब यह जानते हैं। मुझे भी कभी-कभी संघर्ष करना पड़ता है। मुझ पर भी दबाव होना स्वाभाविक है। आपको मैच के अनुसार सामंजस्य बिठाना पड़ता है।' इटली के इस खिलाड़ी ने इस तरह से हार्डकोर्ट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना अमेरिका के 14वें नंबर के टॉमी पॉल या कजाकिस्तान के 23वें नंबर के अलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा। सिनर ने इस जीत से हार्डकोर्ट पर होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपने अजेय अभियान को 24 मैचों तक बढ़ा दिया है। इसमें 2024 में अमेरिकी ओपन और 2024 और 2025 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खिताब शामिल हैं। उन्होंने जुलाई में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन में भी ट्रॉफी जीती थी।
मौजूदा चैंपियन सिनर ने दुनिया के 27वें नंबर के डेनिस शापोवालोव को 5-7, 6-4, 6-3, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। सिनर ने मैच के बाद कहा, 'मैं कोई मशीन नहीं हूं और आप सब यह जानते हैं। मुझे भी कभी-कभी संघर्ष करना पड़ता है। मुझ पर भी दबाव होना स्वाभाविक है। आपको मैच के अनुसार सामंजस्य बिठाना पड़ता है।' इटली के इस खिलाड़ी ने इस तरह से हार्डकोर्ट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना अमेरिका के 14वें नंबर के टॉमी पॉल या कजाकिस्तान के 23वें नंबर के अलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा। सिनर ने इस जीत से हार्डकोर्ट पर होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपने अजेय अभियान को 24 मैचों तक बढ़ा दिया है। इसमें 2024 में अमेरिकी ओपन और 2024 और 2025 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खिताब शामिल हैं। उन्होंने जुलाई में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन में भी ट्रॉफी जीती थी।
कोको और ओसाका आमने-सामने
ओसाका और गॉफ अगले दौर के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पूर्व चैंपियनों के बीच इससे पहले अमेरिकी ओपन में 2019 में मुकाबला हुआ था। ओसाका तब मौजूदा चैंपियन थी और उन्होंने 15 साल की गॉफ को सीधे सेटों में हरा दिया था। गॉफ इस हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई थी और ओसाका ने उन्हें सांत्वना दी थी। ओसाका ने शनिवार को कहा, 'मैं उसे एक छोटी बहन की तरह मानती हूं, इसलिए यहां उसके साथ दोबारा खेलना अच्छा है।'
ओसाका 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंची हैं। उन्होंने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में डारिया कसाटकिना को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। इससे पहले गॉफ ने मैग्डेलेना फ्रेच पर 6-3, 6-1 से जीत के साथ लगातार चौथे वर्ष अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में जगह बनाई। गॉफ ने कहा, 'नाओमी और मैं बहुत ज़्यादा करीब तो नहीं हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ दोस्ताना ज़रूर हैं। मैं दूर से ही कोर्ट के अंदर और बाहर उनके हर काम में उनका साथ देती हूं। उम्मीद है कि इस बार मैं उनके खिलाफ परिणाम अपने पक्ष में करने में सफल रहूंगी।'
ओसाका और गॉफ अगले दौर के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पूर्व चैंपियनों के बीच इससे पहले अमेरिकी ओपन में 2019 में मुकाबला हुआ था। ओसाका तब मौजूदा चैंपियन थी और उन्होंने 15 साल की गॉफ को सीधे सेटों में हरा दिया था। गॉफ इस हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई थी और ओसाका ने उन्हें सांत्वना दी थी। ओसाका ने शनिवार को कहा, 'मैं उसे एक छोटी बहन की तरह मानती हूं, इसलिए यहां उसके साथ दोबारा खेलना अच्छा है।'
ओसाका 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंची हैं। उन्होंने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में डारिया कसाटकिना को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। इससे पहले गॉफ ने मैग्डेलेना फ्रेच पर 6-3, 6-1 से जीत के साथ लगातार चौथे वर्ष अमेरिकी ओपन के अंतिम 16 में जगह बनाई। गॉफ ने कहा, 'नाओमी और मैं बहुत ज़्यादा करीब तो नहीं हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ दोस्ताना ज़रूर हैं। मैं दूर से ही कोर्ट के अंदर और बाहर उनके हर काम में उनका साथ देती हूं। उम्मीद है कि इस बार मैं उनके खिलाफ परिणाम अपने पक्ष में करने में सफल रहूंगी।'
इस बीच 45 वर्षीय वीनस विलियम्स और लेयला फर्नांडीज ने उलरिके ईकेरी और एरी होजुमी को 7-6 (1), 6-1 से हराकर महिला युगल के तीसरे दौर में प्रवेश किया। वीनस 2022 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के युगल में खेल रही हैं। पुरुष एकल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने पिछले साल के क्वार्टर फ़ाइनल के बाद पहली बार न्यूयॉर्क में कोई सेट गंवाया, लेकिन फिर खुद को संभालते हुए 27वें नंबर के डेनिस शापोवालोव पर 5-7, 6-4, 6-3, 6-3 से जीत हासिल की।
कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्ज़ेंडर ज़ेवरेव को हराया। दसवें नंबर के खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी ने इटली के अपने हम वतन खिलाड़ी फ़्लावियो कोबोली के दाहिने हाथ में दर्द के कारण मैच से हट जाने के कारण अगले दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग में इगा स्वियातेक भी अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने पहले सेट में 5-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की। करोलिना मुचोवा ने भी चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।
कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्ज़ेंडर ज़ेवरेव को हराया। दसवें नंबर के खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी ने इटली के अपने हम वतन खिलाड़ी फ़्लावियो कोबोली के दाहिने हाथ में दर्द के कारण मैच से हट जाने के कारण अगले दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग में इगा स्वियातेक भी अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने पहले सेट में 5-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की। करोलिना मुचोवा ने भी चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।