सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Wimbledon: 'Monica Geller' Courteney Cox hugged Iga Swiatek, Anisimova got emotional after seeing her mother

Wimbledon: 'फ्रैंड्स' सीरीज की दीवानी स्वियातेक को 'मोनिका गेलर' ने लगाया गले, मां को देखकर भावुक हुईं अमांडा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 13 Jul 2025 12:39 PM IST
विज्ञापन
सार

पोलिश स्टार ने अमांडा एनिसिमोवा पर 6-0, 6-0 की जीत के साथ पहला ऑल इंग्लैंड क्लब चैंपियनशिप खिताब जीता। जब मैच खत्म हुआ, तो स्वियातेक जश्न मनाने के लिए स्टैंड में गईं और वहां मौजूद कोर्टनी ने उन्हें गले लगाया।

Wimbledon: 'Monica Geller' Courteney Cox hugged Iga Swiatek, Anisimova got emotional after seeing her mother
कोर्टनी कॉक्स से गले मिलतीं इगा स्वियातेक - फोटो : Wimbledon Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इगा स्वियातेक ने विंबलडन 2025 में महिला एकल का खिताब जीता। शनिवार को फाइनल में उन्होंने अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हरा दिया। यह उनका पहला विंबलडन का खिताब और ओवरऑल छठ ग्रैंडस्लैम खिताब रहा। विंबलडन का फाइनल देखने कई सितारे पहुंचे थे। इनमें प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडेलटन से लेकर अभिनेत्री कोर्टनी कॉक्स शामिल हैं। कोर्टनी कॉक्स को टीवी सिटकॉम 'फ्रैंड्स' के 'मोनिका गेलर' के किरदार के लिए जाना जाता है। स्वियातेक 'फ्रैंड्स' सीरीज की सबसे बड़ी प्रशंसक रही हैं। ऐसे में कोर्टनी उनका समर्थन करने सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में मौजूद रहीं। जैसे ही स्वियातेक ने जीत हासिल की, कोर्टनी ने उन्हें गले लगाया और शाबाशी दी। 
loader
Trending Videos

View this post on Instagram

A post shared by The Prince and Princess of Wales (@princeandprincessofwales)

विज्ञापन
विज्ञापन

स्वियातेक ने कोर्टनी को लगाया गले
पोलिश स्टार ने अमांडा एनिसिमोवा पर 6-0, 6-0 की जीत के साथ पहला ऑल इंग्लैंड क्लब चैंपियनशिप खिताब जीता। जब मैच खत्म हुआ, तो स्वियातेक जश्न मनाने के लिए स्टैंड में गईं और वहां मौजूद कोर्टनी ने उन्हें गले लगाया। पिछले साल फ्रेंच ओपन के शुरू होने से पहले स्वियातेक कोर्टनी के साथ मस्ती के पल गुजारती दिखी थीं और उनके साथ टेनिस भी खेला था। इसके बाद जब स्वियातेक ने चौथी बार फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट जीता था, तो उन्होंने विशेष रूप से निर्मित सफेद स्नीकर्स पहने थे। इन स्नीकर्स पर उनके जूता प्रायोजक ने बड़े अक्षरों में 'द वन व्हेयर शी विन्स हर फिफ्थ ग्रैंड स्लैम' लिखा था। फ्रेंड्स के हर एपिसोड के शीर्षक इसी तरह के होते थे। हर एपिसोड में 'द वन व्हेयर...' लिखा होता था।

View this post on Instagram

A post shared by Wimbledon (@wimbledon)


मां को देखकर अमांडा एनिसिमोवा हुईं भावुक
स्वियातेक से हार के बाद अमांडा एनिसिमोवा सेंटर कोर्ट में दर्शकों से लगातार माफी मांगती रहीं। वह रोने लगीं और दर्शकों से कुछ कह तक नहीं पा रहीं थीं। अपने पहले बड़े खिताबी मुकाबले में हार के बाद 23 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी एनिसिमोवा ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने अपनी बेटी को खेलते देखने के लिए काफी लंबा सफर तय किया था और लंदन पहुंची थीं।

एनिसिमोवा के पिता का 2019 में निधन हो गया था। तब एनिसिमोवा की उम्र 17 साल की थी। उन्होंने कहा, 'मेरी मां सबसे निस्वार्थ इंसान हैं जिन्हें मैं जानती हूं। उन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सब कुछ किया है।' यह कहते हुए वह रो पड़ीं। उन्होंने आगे कहा, 'यहां आने और फ्लाइट से आने के अंधविश्वास को तोड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।' फाइनल में 57 मिनट में अपनी हार का मजाक उड़ाते हुए एनिसिमोवा ने हंसते हुए कहा, 'आपका फ्लाइट से आना निश्चित रूप से वह कारण नहीं है जिसकी वजह से मैं हारी हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Wimbledon (@wimbledon)


एनिसिमोवा ने मां से कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस पल को आपके साथ साझा कर पा रही हूं और आप यहां मौजूद हैं और इसे प्रत्यक्ष रूप से देख पा रही हैं। मुझे पता है कि आपने मुझे लाइव खेलते हुए उतना नहीं देखा होगा, क्योंकि आप मेरी बहन और मेरे लिए बहुत कुछ कर चुकी हैं और हमेशा करती आईं हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।'

ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने के लिए एनिसिमोवा ने सेमीफाइनल में नंबर 1 रैंकिंग वाली आर्यना सबालेंका को हराया था। यह 23 वर्षीय एनिसिमोवा के लिए बहुत बड़ी सफलता थी। एनिसिमोवा न्यू जर्सी में पैदा हुई थीं और तीन साल की उम्र से फ्लोरिडा में पली-बढ़ीं। वह अपनी किशोरावस्था में एक शीर्ष खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने 2017 यूएस ओपन जूनियर फाइनल में कोको गॉफ को हराया था और दो साल बाद फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में जल्द ही अपनी पहचान बना ली।

View this post on Instagram

A post shared by espnW (@espnw)


मई 2023 में एनिसिमोवा ने घोषणा की थी कि वह बर्नआउट और मानसिक स्वास्थ्य कारणों से टेनिस से ब्रेक ले रही हैं। एनीसिमोवा ने 2024 में वापसी की, लेकिन 12 महीने पहले उनकी 189वीं रैंकिंग विंबलडन जैसे आयोजन में सीधे तौर पर मैदान में उतरने के लिए बहुत कम थी। तब वह क्वालिफायर के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थीं।

स्वियातेक ने भी एनिसिमोवा की तारीफ की और कहा, 'इस मैच में चाहे जो भी हुआ हो, आपको अपने खेल पर गर्व होना चाहिए।' एनिसिमोवा 1968 में शुरू हुए ओपन एरा में क्वालिफाइंग में हारने के एक साल बाद ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली सिर्फ दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं। और अब उनका पहली बार शीर्ष-10 रैंकिंग में आना तय है।

View this post on Instagram

A post shared by Wimbledon (@wimbledon)


मैच के बाद एनिसिमोवा ने अपनी टीम से इस पूरे समय में उनका ध्यान रखने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि इस मैच में मेरा खेल पर्याप्त नहीं था, लेकिन मैं मेहनत जारी रखूंगी और मुझे हमेशा से खुद पर विश्वास है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन यहां वापस आऊंगी और जीत हासिल करूंगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed