{"_id":"615ade748ebc3e626b59654e","slug":"wta-rankings-setback-to-japan-tennis-star-naomi-osaka-drops-out-of-top-10-for-the-first-time-after-2018","type":"story","status":"publish","title_hn":"WTA Rankings: जापानी स्टार नाओमी ओसाका को झटका, 2018 के बाद पहली बार शीर्ष 10 से बाहर","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
WTA Rankings: जापानी स्टार नाओमी ओसाका को झटका, 2018 के बाद पहली बार शीर्ष 10 से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 04 Oct 2021 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। ताजा डब्लूटीए रैंकिंग्स में ओसाका शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गई हैं। वह पांच स्थान की नुकसान के साथ 12वीं पायदान पर पहुंच गई हैं।

Naomi Osaka
- फोटो : social Media
विस्तार
जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। मेजर टूर्नामेंट में लगातार मिल रही हार का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है। ताजा डब्लूटीए रैंकिंग्स में ओसाका शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गई हैं। वह पांच स्थान की नुकसान के साथ 12वीं पायदान पर पहुंच गई हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
2018 के बाद पहली बार है जब ओसाका शीर्ष 10 से बाहर हुई हैं। उस समय उन्होंने यूएस ओपन जीतकर पहली बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में भी मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को टोक्यो ओलंपिक और उसके बाद अमेरिकी ओपन में भी तीसरे दौरे में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले इसी साल उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की वजह से फ्रेंच ओपन और विंबलडन से अपना नाम वापस ले लिया था।
बात करें ताजा रैंकिंग की तो दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता गार्बिन मुगुरूजा को हाल ही में शिकागो फॉल टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट जीतने का फायदा मिला और वह अब तीन स्थान की छलांग के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनके अलावा मारिया सकारी एक स्थान और बेलिंडा बेंसिस दो स्थान के फायदे के साथ क्रमश: नौवें और दसवें पायदान पर पहुंच गई हैं।