Squash World Cup: वीर और अनहत ने किया शानदार प्रदर्शन, विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 18 Apr 2025 10:44 PM IST
सार
दूसरी वरीयता प्राप्त वीर ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मलयेशिया के मोहम्मद सयाफिक कमाल पर 9-11, 11- 6, 11- 6, 11- 7 से जीत दर्ज की। वहीं महिलाओं के क्वार्टर फाइनल में 17 साल की पांचवीं वरीय अनहत ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए जापान की अकारी मिडोरिकावा को 11-1, 11-7, 11-5 से मात दी।
विज्ञापन
अनाहत सिंह
- फोटो : instagram