सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple could launch its first foldable iPhone in 2026 know price

Foldable iPhone: एपल 2026 में लॉन्च कर सकता है पहला फोल्डेबल आईफोन, कीमत आई सामने

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 31 Jul 2025 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार

iPhone X के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण रीडिजाइन माना जा रहा है। यह डिवाइस बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन में आ सकता है, ठीक वैसे ही जैसे Samsung का Galaxy Z Fold मॉडल। इसमें एक बड़ी इनर डिस्प्ले और एक छोटी कवर स्क्रीन हो सकती है, जो जल्दी एक्सेस के लिए इस्तेमाल होगी।
 

Apple could launch its first foldable iPhone in 2026 know price
Foldable iPhone - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल अब फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है, हालांकि एपल ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों और विश्लेषकों की मानें तो यह नया डिवाइस iPhone 18 सीरीज के साथ 2026 की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकती है।

loader
Trending Videos


यह फोल्डेबल iPhone एपल के डिजाइन में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव लाएगा। iPhone X के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण रीडिजाइन माना जा रहा है। यह डिवाइस बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन में आ सकता है, ठीक वैसे ही जैसे Samsung का Galaxy Z Fold मॉडल। इसमें एक बड़ी इनर डिस्प्ले और एक छोटी कवर स्क्रीन हो सकती है, जो जल्दी एक्सेस के लिए इस्तेमाल होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


डिस्प्ले और डिजाइन की जानकारी
CNBC के अनुसार, JPMorgan के एनालिस्ट समीक चटर्जी ने बताया कि फोल्डेबल iPhone में 7.8 इंच की इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच की आउटर डिस्प्ले हो सकती है। ये स्क्रीन साइज Samsung के Fold मॉडल से थोड़े छोटे हैं, लेकिन एपल का फोकस एक स्लिम और प्रीमियम डिजाइन पर हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एपल ऐसा तंत्र ला सकता है जिससे स्क्रीन पर फोल्ड की लाइन यानी "क्रीज" दिखाई न दे। यह उन्नत हिंज टेक्नोलॉजी या नई तरह की फ्लेक्सिबल डिस्प्ले मैटेरियल से संभव हो सकता है।

कीमत और संभावित फीचर्स
फोल्डेबल iPhone की शुरुआती कीमत लगभग $1,999 यानी भारतीय करेंसी में 1.75 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह एपल की प्रीमियम कैटेगरी में भी अल्ट्रा-प्रीमियम डिवाइस होगा। एनालिस्ट्स का मानना है कि पहले कुछ वर्षों में ही कंपनी इस मॉडल के कई मिलियन यूनिट्स बेच सकती है और अरबों डॉलर की कमाई कर सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed