{"_id":"65126b1873f434ca2501c573","slug":"google-pixel-8-and-8-pro-to-get-7-years-of-android-updates-says-reports-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुड न्यूज: अब इस कंपनी के फोन को सात साल तक मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट, जल्द लॉन्च होगा नया मॉडल","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
गुड न्यूज: अब इस कंपनी के फोन को सात साल तक मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट, जल्द लॉन्च होगा नया मॉडल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 26 Sep 2023 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार
गूगल Pixel 8 सीरीज की लॉन्चिंग अगले महीने होने वाली है। नई लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Pixel 8 और 8 Pro को सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। फिलहाल गूगल 5 साल तक अपने फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट देता है।

Google Pixel 7 Pro for demo
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय

Trending Videos
विस्तार
आमतौर पर तमाम मोबाइल कंपनियां अपने फोन के लिए अधिकतम 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती हैं, लेकिन अब यह ट्रेंड बदलने वाला है। खबर है कि गूगल अपने नए फोन के साथ 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने वाला है।
विज्ञापन
Trending Videos
गूगल Pixel 8 सीरीज की लॉन्चिंग अगले महीने होने वाली है। नई लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Pixel 8 और 8 Pro को सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। फिलहाल गूगल 5 साल तक अपने फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google अपने फोन को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक सात साल वाले अपडेट तीन तरह के होंगे। ऐसा नहीं है कि इस तरह का अपडेट देने वाला गूगल पहली कंपनी है। सैमसंग भी अपने फोन को चार साल तक अपडेट देता है। इसके अलावा एपल की डिवाइस भी पांच साल तक के अपडेट के साथ आती हैं।
आपको याद दिला दें कि गूगल जब अपने फोन में क्वॉलकॉम का चिपसेट का इस्तेमाल करता था, तब पिक्सल फोन को तीन साल तक का अपडेट मिलता था और जब गूगल ने पहली बार Pixel 6 में इनहाउस Tensor चिपसेट का इस्तेमाल किया तब से पिक्सल फोन के साथ पांच साल का अपडेट मिल रहा है।