{"_id":"6889b21c069b07bc620c095e","slug":"india-beats-china-as-top-smartphone-supplier-to-the-us-2025-07-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Made in India: स्मार्टफोन निर्यात में भारत ने चीन को पछाड़ा, अमेरिका भेजे सबसे ज्यादा फोन","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Made in India: स्मार्टफोन निर्यात में भारत ने चीन को पछाड़ा, अमेरिका भेजे सबसे ज्यादा फोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 30 Jul 2025 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ और व्यापार नीति के तनाव के चलते स्मार्टफोन कंपनियां अपनी निर्माण रणनीतियों में तेजी से बदलाव कर रही हैं।

Made in India Iphone
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत ने पहली बार अमेरिका को स्मार्टफोन सप्लाई करने वाले देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि मुख्य रूप से एपल द्वारा भारत में बढ़ाए गए iPhone निर्माण की वजह से संभव हुई है। शोध संस्था Canalys (अब Omdia का हिस्सा) के ताजो आंकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही (Q2) 2025 में भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन की शिपमेंट 240 प्रतिशत की तेजी से बढ़ी है।

Trending Videos
अब अमेरिका को जाने वाले स्मार्टफोन का 44% भारत से
भारत से अमेरिका भेजे गए स्मार्टफोन का हिस्सा अब 44% हो गया है, जबकि एक साल पहले यह केवल 13% था। दूसरी ओर, चीन का हिस्सा गिरकर 25% रह गया है, जो कि Q2 2024 में 61% था। यह बदलाव एपल की आपूर्ति श्रृंखला (supply chain) में भारत की भूमिका के तेज़ी से बढ़ने के कारण हुआ है। एपल अब अपने iPhone 15 और iPhone 16 जैसे स्टैंडर्ड मॉडल भारत में बड़े पैमाने पर बनवा रहा है। यहां तक कि कुछ iPhone 16 Pro मॉडल भी भारत में असेंबल किए जा रहे हैं, हालांकि Pro मॉडल का मुख्य उत्पादन अभी भी चीन पर निर्भर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य ब्रांड्स भी शामिल, पर प्रभाव सीमित
सैमसंग और मोटोरोला जैसे अन्य ब्रांड भी अब भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन भेज रहे हैं, हालांकि सैमसंग अब भी वियतनाम पर ज्यादा निर्भर है और मोटोरोला की आपूर्ति श्रृंखला का बड़ा हिस्सा चीन में है। इन दोनों ब्रांड्स का योगदान, एपल की तुलना में काफी छोटा है।