iPhone 15 Review: कितना पावरफुल है सबसे सस्ता आईफोन 15, कैमरा-डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक, यहां है पूरी जानकारी
आईफोन 15 में टाइप-सी पोर्ट और एल्युमिनियम बिल्ड दिया गया है। iPhone 15 को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में विस्तार से जानते हैं कि आपको iPhone 15 खरीदना चाहिए या नहीं?


विस्तार
एपल ने अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट आईफोन को सेल भी शुरू हो गई है। iPhone 15 सीरीज को पहले की तरह ही 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। आईफोन 15 इस सीरीज का बेस वेरियंट मॉडल है। इस फोन में आईफोन 14 के मुकाबले कई सारे बदलाव किए गए हैं। आईफोन 15 को इस बार डायनामिक आइलैंड, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है, यह फीचर्स पहले प्रो वेरियंट में ही मिलते थे। अन्य बदलाव की बात करें तो आईफोन 15 में टाइप-सी पोर्ट और एल्युमिनियम बिल्ड दिया गया है। iPhone 15 को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में विस्तार से जानते हैं कि आपको iPhone 15 खरीदना चाहिए या नहीं?

iPhone 15 Review: स्पेसिफिकेशन और कीमत
- डिस्प्ले- 6.1 इंच XDR OLED, अलवेज ऑन डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट- 60Hz
- पीक ब्राइटनेस- 2000 निट्स
- प्रोसेसर- A16 बायोनिक चिपसेट
- स्टोरेज- 128GB, 256GB, 512GB
- रियर कैमरा- 48MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड
- फ्रंट कैमरा- 12MP
- बॉडी मैटेरियल- फ्रंट में सेरेमिक शील्ड, मैटे फिनिश के साथ ग्लास बैक पैनल
- कलर्स- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो, पिंक
- आईपी रेटिंग- IP68
- शुरुआती कीमत- 79,900 रुपये (128GB)

iPhone 15 Review: डिजाइन और डिस्प्ले
इस बार नए आईफोन को डिजाइन और पोर्ट्स में कई तरह के बदलाव के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले के सबसे बड़े बदलाव के रूप में आईफोन 15 के बेस मॉडल में डायनामिक आइलैंड दिया गया है। फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और अलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। यानी आपको ब्राइटनेस में बड़ा बदलाव देखने मिलता है। हालांकि, डिस्प्ले साइज पहले की तरह दिया गया है।
फोन के साथ एल्युमिनियम डिजाइन है और बैक पैनल मैटे फिनिश के साथ ग्लास का मिलता है। सामने की तरफ सेरेमिक शील्ड है। फोन के शार्प एज को थोड़ा कम करके कर्व्ड किया गया है। इससे आईफोन 15 हाथ में पकड़ने पर अच्छी ग्रिप देता है और लाइट वेट भी फील होता है। नए कलर के रूप में पिंक कलर को जोड़ा गया है। कुल मिलाकर डिजाइन और बिल्ड के मामले में आईफोन 15 खूबसूरत और ड्यूरेबल लगता है।

iPhone 15 Review: हार्डवेयर और परफॉरमेंस
आईफोन 15 को पिछले साथ के आईफोन 14 प्रो मॉडल के प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें A16 बायोनिक चिपसेट मिलता है और यह लेटेस्ट iOS 17 के साथ आता है। अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आईफोन 15 में पहले वाले मॉडल की तरह ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी और क्रैश डिटेक्शन का सपोर्ट है।
परफॉरमेंस की बात करें तो फोन काफी फास्ट है। हमने इसके साथ कई हेवी गेम को प्ले किया है। फोन के साथ हमारा गेमिंग एक्सपीरियंस काफी सही रहा, हमें हैंग जैसी किसी समस्या से जूझना नहीं पड़ा। हालांकि, डिस्प्ले कॉम्पैक्ट होने की वजह से गेम खेलने में थोड़ी समस्या आ सकती है।
फोन के साथ मल्टीटास्किंग करने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। इस मामले में एपल शिकायत का मौका नहीं देता है। कुल मिलाकर परफॉरमेंस के मामले में आईफोन 15 दमदार है। ऑडियो की बात करें तो आईफोन 15 में स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है।

iPhone 15 Review: कैमरा
आईफोन 15 के साथ इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। बेस मॉडल के साथ भी 48 मेगापिक्सल सेंसर (अपर्चर ƒ/1.6) मिलता है। वहीं इसकी जूम क्षमता को भी बढ़ाया गया है। इससे साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (अपर्चर ƒ/2.4) और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर (अपर्चर ƒ/1.9) मिलता है। कैमरा कई बड़े फायदों के साथ आता है। सबसे पहले अब आपको 2x जूम मोड मिलता है, जो पहले प्राइमरी कैमरे पर क्वाड-पिक्सेल सेंसर द्वारा सक्षम था। एपल ने यहां बहुत अच्छा काम किया है।
इसके अलावा, iPhone 15 अब डिफॉल्ट रूप से 24 मेगापिक्सल फोटो लेता है। केवल बिना जूम और पोट्रेट वाली फोन को ही आप 48 मेगापिक्सल में ले सकेंगे। दिन के उजाले में फोटो की डिटेल काफी अच्छी आती है। लो-लाइट में भी प्राइमरी कैमरे से फोटो अच्छी आती हैं, लेकिन वाइड एंगल में लाइट की कमी महसूस होती है। आसान भाषा में कहें तो कम लाइट में भी फोटो स्पष्ट आती है, लेकिन कभी-कभी कलर्स थोड़े फीके हो जाते हैं।
कैमरे के साथ एपल ने एक और नए फीचर को जोड़ा है। अब आप नॉर्मल फोटो को भी पोर्ट्रेट फोटो में बदल सकते हैं और उसका फोकस भी सेट कर सकते हैं। वीडियोग्राफी में आपको सिनेमैटिक मोड, एक्शन मोड और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ आप अधिकतम 4K, 60FPS पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
कुछ सैम्पल फोटो आप नीचे देख सकते हैं।

iPhone 15 Review: बैटरी
आईफोन 15 की बैटरी की करें तो इसके साथ कंपनी ने 20 घंटे वीडियो प्लेबैक का दावा किया है। हालांकि, हमने फोन को एक बार की चार्जिंग में दिनभर इस्तेमाल किया है। नॉर्मल इस्तेमाल में फोन दिनभर आराम से चल जाएगा। हमने फोन के साथ 3 घंटे लगातार गेमिंग की, जिसमें फोन की 50 फीसदी ही बैटरी खत्म हुई। इसके साथ 15 वॉट तक की MagSafe वायरलेस चार्जिंग और 7.5 वॉच की Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ 20W तक की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है, जिसके साथ कंपनी ने दावा किया है कि फोन 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हमें फोन को 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में करीब 1.5 घंटे का समय लगा।
