Meta Smartwatch: कैमरे वाली स्मार्टवॉच सितंबर में हो सकती है लॉन्च, चीन में होगा प्रोडक्शन
रिपोर्ट में विरोधाभास भी है। बाद में यही रिपोर्ट यह भी कहती है कि यह निश्चित नहीं है कि स्मार्टवॉच वास्तव में Meta Connect इवेंट में पेश की जाएगी या नहीं। इसलिए इस डिवाइस का भविष्य अब भी थोड़ा अनिश्चित है।

विस्तार
Meta Platforms एक बार फिर से अपने कैमरा युक्त स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुकी है। यह वही प्रोजेक्ट है जिसकी शुरुआत 2021 में हुई थी लेकिन कुछ ही महीनों बाद इसे रद्द कर दिया गया था। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, Meta Smartwatch पर काम फिर से शुरू हो गया है और इसे सितंबर 2025 में Meta AI Glasses के साथी डिवाइस के रूप में पेश किया जा सकता है।

कब और कहां होगा लॉन्च?
रिपोर्ट के अनुसार, Meta इस स्मार्टवॉच को Meta Connect सम्मेलन (17-18 सितंबर, अमेरिका में) के दौरान लॉन्च कर सकती है। Huaqin Technology (चीन स्थित कंपनी) इस डिवाइस की मुख्य निर्माता बताई जा रही है।
क्या होंगे फीचर्स?
- रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टवॉच में इनबिल्ट कैमरा हो सकता है, जो इसे Apple Watch और Samsung Galaxy Watch से अलग बनाएगा।
- कैमरा की मदद से इसमें AI क्षमताएं जोड़ी जा सकती हैं, जैसे रियल-टाइम विज़ुअल प्रोसेसिंग या जेस्चर रिकग्निशन।
- पहले सामने आए डिजाइन के अनुसार, इसमें स्क्रीन किनारों से घुमावदार होगी और डिस्प्ले के नीचे कैमरा लगा होगा।
- स्मार्टवॉच में दाईं ओर फिजिकल बटन भी शामिल रहेगा।
हालांकि, रिपोर्ट में विरोधाभास भी है। बाद में यही रिपोर्ट यह भी कहती है कि यह निश्चित नहीं है कि स्मार्टवॉच वास्तव में Meta Connect इवेंट में पेश की जाएगी या नहीं। इसलिए इस डिवाइस का भविष्य अब भी थोड़ा अनिश्चित है।
क्यों रोका गया था पिछला प्रोजेक्ट?
जून 2022 में यह प्रोजेक्ट रोक दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टवॉच में दिया गया दूसरा कैमरा उस फीचर के साथ तकनीकी समस्या पैदा कर रहा था, जो कलाई की नसों के संकेतों को डिजिटल कमांड में बदलने के लिए बनाया जा रहा था।