सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   New feature coming in Android phone will restart automatically after so many days

Android: एंड्रॉयड में आ रहा नया फीचर, इतने दिनों बाद अपने आप री-स्टार्ट होगा फोन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 16 Apr 2025 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार

गूगल का मानना है कि अगर कोई डिवाइस कई दिनों तक लॉक और अनयूज्ड पड़ा है, तो हो सकता है वह खो गया हो या चोरी हो चुका हो। ऐसे में ऑटो-रीस्टार्ट कर फोन को एक मजबूत लॉक स्टेट में भेजना, डेटा को अनचाहे एक्सेस से बचाता है।

New feature coming in Android phone will restart automatically after so many days
Android 15 - फोटो : Adobe Stock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

यदि आपका भी फोन किसी दिन अपने आप री-स्टार्ट हो जाए तो घबराइगा मत। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर जारी किया है। इस नए फीचर के तहत अगर आपका एंड्रॉयड फोन लगातार तीन दिन तक लॉक रहता है और इस्तेमाल नहीं होता है, तो यह अपने आप री-स्टार्ट हो जाएगा। यह बदलाव Google Play Services के लेटेस्ट वर्जन 25.14 के जरिए लागू किया जा रहा है।

Trending Videos

इस फीचर का मुख्य उद्देश्य ऐसे हालात में डेटा की सुरक्षा बढ़ाना है जब फोन खो जाए या चोरी हो जाए। फोन के ऑटो-रीस्टार्ट होते ही यह "Before First Unlock" (BFU) स्टेट में चला जाएगा। इस स्टेट में फोन का सारा डेटा एन्क्रिप्टेड रहता है और जब तक यूजर पासकोड, पैटर्न या पासवर्ड डालकर अनलॉक नहीं करता, तब तक फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे बायोमेट्रिक फीचर भी काम नहीं करते।
विज्ञापन
विज्ञापन

गूगल का मानना है कि अगर कोई डिवाइस कई दिनों तक लॉक और अनयूज्ड पड़ा है, तो हो सकता है वह खो गया हो या चोरी हो चुका हो। ऐसे में ऑटो-रीस्टार्ट कर फोन को एक मजबूत लॉक स्टेट में भेजना, डेटा को अनचाहे एक्सेस से बचाता है। यह फीचर एप्पल के iOS 18.1 में आए Inactivity Reboot फीचर से काफी मिलता-जुलता है। इसके अलावा GrapheneOS जैसी प्राइवेसी-फोक्स्ड प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसी तकनीक पहले से मौजूद है।

गौरतलब है कि यह फीचर Google Play Services के जरिए जारी किया जा रहा है, जिससे इसे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के बड़े अपडेट का इंतजार किए बिना ही ज्यादातर यूज़र्स तक पहुंचाया जा सके। यह फीचर एंड्रॉयड फोन्स और टैबलेट्स पर लागू होगा, लेकिन Wear OS वाले स्मार्टवॉच डिवाइसेज पर नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed