सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Ray-Ban Meta smart glass will be launched in India soon know features and price

Ray-Ban Meta: मेटा का स्मार्ट ग्लास जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 24 Apr 2025 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार

Ray-Ban Meta Glasses, जो EssilorLuxottica के साथ मिलकर बनाए गए हैं, की अमेरिकी कीमत $299 (लगभग ₹25,000) है। इसमें 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा कैमरा है। इसके अलावा इसमें ओपन-ईयर स्पीकर्स और माइक्रोफोन है।

Ray-Ban Meta smart glass will be launched in India soon know features and price
Ray-Ban Meta Glasses - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

यदि आप भी Meta के Ray-Ban स्मार्ट ग्लास का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेटा ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि Ray-Ban Meta Glasses को जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्ट ग्लासेस सबसे पहले सितंबर 2023 में अमेरिका में लॉन्च किए गए थे। इसके बाद कुछ और देशों में इन्हें उपलब्ध कराया गया, लेकिन भारत में अब तक यह लॉन्च नहीं हुए थे। अब कंपनी ने इन्हें भारत, मैक्सिको और यूएई जैसे नए बाजारों में उतारने की तैयारी कर ली है।

Trending Videos

 

क्या हैं Ray-Ban Meta Glasses की खासियतें?

Ray-Ban Meta Glasses, जो EssilorLuxottica के साथ मिलकर बनाए गए हैं, की अमेरिकी कीमत $299 (लगभग ₹25,000) है। इसमें 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा कैमरा है। इसके अलावा इसमें ओपन-ईयर स्पीकर्स और माइक्रोफोन है। इस स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल आप म्यूजिक सुनने, तस्वीरें लेने और कॉल्स करने के लिए कर सकते हैं। इन ग्लासेस के जरिए यूजर्स चलते-फिरते फोटो खींच सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं। भारत में इनकी सटीक कीमत और उपलब्धता की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

लाइव ट्रांसलेशन और Instagram इंटीग्रेशन

दिसंबर 2024 में अमेरिका और कनाडा में सीमित रूप से लॉन्च किए गए लाइव ट्रांसलेशन फीचर को अब सभी बाजारों में विस्तार दिया जा रहा है। अब ये चश्मे अंग्रेजी से स्पेनिश, फ्रेंच और इटालियन में रियल-टाइम ट्रांसलेशन कर सकते हैं। यूजर "Hey Meta, start live translation" कहकर इसे एक्टिव किया जा सकता है। 

यूजर्स अब इन चश्मों के जरिए Instagram पर मैसेज, फोटो, ऑडियो और वीडियो कॉल्स भेज और रिसीव कर सकते हैं। जैसे: “Hey Meta, send a message to Lisa on Instagram”. यह फीचर चश्मे के कैमरे से वीडियो फीड को देखकर यूज़र के वातावरण की जानकारी दे सकता है। अब “Hey Meta” कहे बिना भी यूज़र AI से सवाल पूछ सकते हैं और फॉलो-अप सवाल भी संभव हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed