सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   There is huge demand for compact smartphones in India, but users do not have options

सर्वे: भारत में कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की है भारी मांग, लेकिन यूजर्स के पास नहीं हैं विकल्प

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 24 Apr 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

2024 में अब तक लॉन्च हुए करीब 90 प्रतिशत स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज 6.5 इंच से अधिक रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि छोटे साइज के फोन की डिमांड तो है, लेकिन विकल्प बहुत कम हैं।

There is huge demand for compact smartphones in India, but users do not have options
mobile user - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत में तमाम कंपनियों के स्मार्टफोन बिक रहे हैं, लेकिन जब बात कॉम्पैक्ट फोन की आती है तो मामला थोड़ा विकल्प रहित हो जाता है। भारत में युवाओं और शुरुआती नौकरीपेशा वर्ग में कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है, लेकिन बाजार में ऐसे फोनों की उपलब्धता सीमित है। काउंटरपॉइंट रिसर्च द्वारा किए गए एक हालिया सर्वे में खुलासा हुआ है कि 74 प्रतिशत उपभोक्ता कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन पसंद करते हैं, लेकिन 68 प्रतिशत का मानना है कि मार्केट में पर्याप्त विकल्प नहीं हैं।

Trending Videos

बाजार में 6.5 इंच से बड़े स्क्रीन वाले फोन की भरमार

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में अब तक लॉन्च हुए करीब 90 प्रतिशत स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज 6.5 इंच से अधिक रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि छोटे साइज के फोन की डिमांड तो है, लेकिन विकल्प बहुत कम हैं। यह सर्वे वनप्लस और काउंटर प्वाइंट ने किया था जिसमें 18 से 35 वर्ष की आयु के 2000 से अधिक लोगों से भारत के टियर-1 और टियर-2 शहरों में सवाल पूछे गए। 
  • 60% लोगों का मानना है कि 6.0 से 6.5 इंच की डिस्प्ले साइज के फोन कॉम्पैक्ट फोन कहे जा सकते हैं।
  • 88% उपभोक्ता कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन खरीदने को तैयार हैं, अगर उसमें फ्लैगशिप-लेवल की परफॉर्मेंस हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्यों पसंद किए जा रहे हैं कॉम्पैक्ट फोन?

There is huge demand for compact smartphones in India, but users do not have options
Compact Phone - फोटो : counterpoint
  • एक हाथ से इस्तेमाल करने में आसानी: 73% ने इसे जरूरी बताया।
  • लंबे समय तक इस्तेमाल में आरामदायक: 49%
  • अच्छा इन-हैंड फील: 71%
  • डिजाइन और लुक्स का महत्व: 69%
  • परफॉर्मेंस जरूरी: आधे से ज्यादा उपभोक्ता प्रोसेसर और बैटरी पर कोई समझौता नहीं करना चाहते।
  • मोबाइल गेमिंग: 86% गेमर्स कॉम्पैक्ट फोन को लंबी गेमिंग के लिए बेहतर मानते हैं।

AI फीचर्स और कस्टम बटन की डिमांड

84% उपभोक्ता चाहते हैं कस्टमाइजेबल बटन, ताकि जरूरी ऐप्स/फंक्शन जल्दी एक्सेस हो सकें। 89% उपभोक्ताओं को AI आधारित फीचर्स जैसे वॉयस असिस्टेंट, स्मार्ट कैमरा और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन महत्वपूर्ण लगते हैं। Apple, Samsung और OnePlus को उपभोक्ताओं ने अगले कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की खरीद के लिए सबसे पसंदीदा ब्रांड बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed