सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   This Made-in-China humanoid robot is set to mainstream the market for under Rs 5 lakhs

Robot: बाजार में आने के लिए तैयार है यह मेड-इन-चाइना ह्यूमैनॉयड रोबोट, कीमत बहुत ही कम, पीछे रह गए एलन मस्क

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 29 Jul 2025 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार

ये रोबोट न सिर्फ चल सकता है, बल्कि वीडियो में इसे कार्टव्हील करते, हाथों पर चलते, मुक्का मारते, लेटकर उठते और पहाड़ी पर दौड़ते हुए देखा गया है। इसका वजन करीब 25 किलोग्राम है, ऊंचाई लगभग चार फीट, और इसमें एक लार्ज मल्टीमॉडल एआई मॉडल है जो जटिल कार्यों को अंजाम दे सकता है।
 

This Made-in-China humanoid robot is set to mainstream the market for under Rs 5 lakhs
China Unitree humanoid robot - फोटो : x/UnitreeRobotics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एलन मस्क अपने रोबोट के वीडियोज अक्सर शेयर करते हैं और बताते हैं कि उनका रोबोट कितने काम का है और वह कौन-कौन से काम कर सकता है, लेकिन बाजार में यह रोबोट कब आएगा और इसकी कीमत क्या होगी, इसे लेकर एलन मस्क ने कभी कोई बयान नहीं दिया, लेकिन अब लग रहा है कि ह्यूमैनॉयड रोबोट के मामले में एलन मस्क पीछे रह जाएंगे। 

loader
Trending Videos


चीन की एक कंपनी पहले ही ह्यूमैनॉयड रोबोट को आम जनता तक पहुंचाने के मिशन पर निकल चुकी है, वो भी सिर्फ $5,900 (करीब ₹5 लाख) में। Unitree Robotics नामक कंपनी ने हाल ही में R1 नाम का एक अत्याधुनिक ह्यूमैनॉयड रोबोट पेश किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये रोबोट न सिर्फ चल सकता है, बल्कि वीडियो में इसे कार्टव्हील करते, हाथों पर चलते, मुक्का मारते, लेटकर उठते और पहाड़ी पर दौड़ते हुए देखा गया है। इसका वजन करीब 25 किलोग्राम है, ऊंचाई लगभग चार फीट, और इसमें एक लार्ज मल्टीमॉडल एआई मॉडल है जो जटिल कार्यों को अंजाम दे सकता है।

R1 रोबोट की मुख्य विशेषताएं

  • AI क्षमताएं: बड़ी मल्टीमॉडल मॉडल तकनीक से लैस
  • नेविगेशन और पहचान: वाइड एंगल कैमरा और 4-माइक ऐरे
  • कनेक्टिविटी: Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2
  • कीमत: $5,900 (लगभग 5 लाख रुपये), जो किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी सस्ता है
  • Unitree Robotics इससे पहले G1 और H1 नामक दो ह्यूमैनॉयड पेश कर चुकी है।
  • G1 की कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये (¥99,000)
  • H1 की कीमत 67 लाख रुपये (¥650,000) है

भारत बनाम चीन और अमेरिका

भारत में जहां रोबोटिक्स की शुरुआत हो रही है, चीन में सैकड़ों रोबोटिक्स कंपनियां सक्रिय हैं और अमेरिका की दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। उदाहरण के लिए, Hugging Face ने भी हाल ही में HopeJR नाम का एक फुल-साइज ओपन-सोर्स ह्यूमैनॉयड सिर्फ $3,000 में पेश किया है।



वहीं अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी Tesla ने Optimus नामक ह्यूमैनॉयड रोबोट का विजन रखा है, जिसकी कीमत $20,000 से कम रखे जाने की बात कही गई है, बशर्ते सालाना उत्पादन 10 लाख यूनिट तक पहुंचे, हालांकि यह अभी भी बाजार में उपलब्ध नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed