Robot: बाजार में आने के लिए तैयार है यह मेड-इन-चाइना ह्यूमैनॉयड रोबोट, कीमत बहुत ही कम, पीछे रह गए एलन मस्क
ये रोबोट न सिर्फ चल सकता है, बल्कि वीडियो में इसे कार्टव्हील करते, हाथों पर चलते, मुक्का मारते, लेटकर उठते और पहाड़ी पर दौड़ते हुए देखा गया है। इसका वजन करीब 25 किलोग्राम है, ऊंचाई लगभग चार फीट, और इसमें एक लार्ज मल्टीमॉडल एआई मॉडल है जो जटिल कार्यों को अंजाम दे सकता है।

विस्तार
एलन मस्क अपने रोबोट के वीडियोज अक्सर शेयर करते हैं और बताते हैं कि उनका रोबोट कितने काम का है और वह कौन-कौन से काम कर सकता है, लेकिन बाजार में यह रोबोट कब आएगा और इसकी कीमत क्या होगी, इसे लेकर एलन मस्क ने कभी कोई बयान नहीं दिया, लेकिन अब लग रहा है कि ह्यूमैनॉयड रोबोट के मामले में एलन मस्क पीछे रह जाएंगे।

चीन की एक कंपनी पहले ही ह्यूमैनॉयड रोबोट को आम जनता तक पहुंचाने के मिशन पर निकल चुकी है, वो भी सिर्फ $5,900 (करीब ₹5 लाख) में। Unitree Robotics नामक कंपनी ने हाल ही में R1 नाम का एक अत्याधुनिक ह्यूमैनॉयड रोबोट पेश किया है।
ये रोबोट न सिर्फ चल सकता है, बल्कि वीडियो में इसे कार्टव्हील करते, हाथों पर चलते, मुक्का मारते, लेटकर उठते और पहाड़ी पर दौड़ते हुए देखा गया है। इसका वजन करीब 25 किलोग्राम है, ऊंचाई लगभग चार फीट, और इसमें एक लार्ज मल्टीमॉडल एआई मॉडल है जो जटिल कार्यों को अंजाम दे सकता है।
R1 रोबोट की मुख्य विशेषताएं
- AI क्षमताएं: बड़ी मल्टीमॉडल मॉडल तकनीक से लैस
- नेविगेशन और पहचान: वाइड एंगल कैमरा और 4-माइक ऐरे
- कनेक्टिविटी: Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2
- कीमत: $5,900 (लगभग 5 लाख रुपये), जो किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी सस्ता है
- Unitree Robotics इससे पहले G1 और H1 नामक दो ह्यूमैनॉयड पेश कर चुकी है।
- G1 की कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये (¥99,000)
- H1 की कीमत 67 लाख रुपये (¥650,000) है
भारत बनाम चीन और अमेरिका
भारत में जहां रोबोटिक्स की शुरुआत हो रही है, चीन में सैकड़ों रोबोटिक्स कंपनियां सक्रिय हैं और अमेरिका की दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। उदाहरण के लिए, Hugging Face ने भी हाल ही में HopeJR नाम का एक फुल-साइज ओपन-सोर्स ह्यूमैनॉयड सिर्फ $3,000 में पेश किया है।
Unitree Introducing | Unitree R1 Intelligent Companion Price from $5900
— Unitree (@UnitreeRobotics) July 25, 2025
Join us to develop/customize, ultra-lightweight at approximately 25kg, integrated with a Large Multimodal Model for voice and images, let's accelerate the advent of the agent era!🥰 pic.twitter.com/Q5pmkfFZZa
वहीं अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी Tesla ने Optimus नामक ह्यूमैनॉयड रोबोट का विजन रखा है, जिसकी कीमत $20,000 से कम रखे जाने की बात कही गई है, बशर्ते सालाना उत्पादन 10 लाख यूनिट तक पहुंचे, हालांकि यह अभी भी बाजार में उपलब्ध नहीं है।