जियो के ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, इन प्लान्स पर पाएं Disney और Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन
401 रुपये का मासिक प्लान
- 401 रुपये की मासिक योजना में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 90 जीबी का डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
- इस प्लान में यूजर्स को 399 रुपये की कीमत वाला एक साल का Disney और Hotstar VIP फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
2599 रुपये का सालाना प्लान
- 2599 रुपये की वार्षिक योजना में यूजर्स को 365 दिनों के लिए 740 जीबी का डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
- इस प्लान में यूजर्स को एक साल का 399 रुपये की कीमत वाला Disney और Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एड-ऑन डाटा पैक्स
इन प्लान्स के अलावा जिन जियो यूजर्स को डाटा की समस्या है, वो डाटा एड-ऑन का कॉम्बो पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 612 रुपये (51 रुपये के 12 वाउचर) है जिसमें आपको डाटा मिलेगा। इस पैक में भी आपको एक साल का डिज्नी और हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
नोट: अगली स्लाइड में मिलेगी जियो के अन्य प्री-पेड प्लान की जानकारी
जियो का 349 रुपये वाला प्लान
आपको को इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी आपको कॉलिंग के लिए 1,000 एफयूपी मिनट देगी। इसके अलावा आप इस प्लान में जियो के प्रीमियम एप को इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।