{"_id":"6949276aeccab7da3c0b0e3c","slug":"chatgpt-gets-personality-controls-users-can-now-customize-tone-emojis-and-response-style-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"ChatGPT: चैटजीपीटी का नया अवतार; जानिए कैसे आप खुद तय कर सकते हैं एआई का 'मूड' और बातचीत करने का तरीका?","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
ChatGPT: चैटजीपीटी का नया अवतार; जानिए कैसे आप खुद तय कर सकते हैं एआई का 'मूड' और बातचीत करने का तरीका?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार
ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के लिए नए 'पर्सनैलिटी सेटिंग्स' रोलआउट किए हैं। इससे यूजर्स अब यह तय कर सकते हैं कि एआई उन्हें किस लहजे और स्टाइल में जवाब दे। इस अपडेट में Warmth, Enthusiasm, Headers & Lists और Emoji जैसे विकल्प शामिल हैं।
चैटजीपीटी अपने यूजर्स के लिए लाया खास कस्टमाइजेशन (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ChatGPT
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
ओपनएआई ने अपने यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। अब आप न केवल चैटजीपीटी से सवाल पूछ सकते हैं, बल्कि यह भी कंट्रोल कर सकते हैं कि वह आपको जवाब कैसे देगा। कंपनी ने नए 'पर्सनैलिटी सेटिंग्स' रोल आउट किए हैं, जो यूजर्स को एआई के साथ बातचीत को पूरी तरह से कस्टमाइज करने की आजादी देते हैं।
नए अपडेट में क्या है खास?
ओपनएआई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि अब यूजर्स चैटजीपीटी की बातचीत के लहजे (Tone) को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। कंपनी ने पर्सनलाइजेशन सेटिंग्स में चार नए विकल्प जोड़े हैं-
विज्ञापन
विज्ञापन
2. Enthusiasm (उत्साह): जवाब देते समय एआई कितना उत्साहित दिखे
3. Headers & Lists: क्या आपको जवाब पैराग्राफ में चाहिए या बुलेट पॉइंट्स और हेडिंग्स के साथ
4. Emoji: बातचीत में इमोजी का इस्तेमाल कम हो या ज्यादा