सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   ChatGPT Gets Personality Controls: Users Can Now Customize Tone, Emojis and Response Style

ChatGPT: चैटजीपीटी का नया अवतार; जानिए कैसे आप खुद तय कर सकते हैं एआई का 'मूड' और बातचीत करने का तरीका?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 22 Dec 2025 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार

ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के लिए नए 'पर्सनैलिटी सेटिंग्स' रोलआउट किए हैं। इससे यूजर्स अब यह तय कर सकते हैं कि एआई उन्हें किस लहजे और स्टाइल में जवाब दे। इस अपडेट में Warmth, Enthusiasm, Headers & Lists और Emoji जैसे विकल्प शामिल हैं।

ChatGPT Gets Personality Controls: Users Can Now Customize Tone, Emojis and Response Style
चैटजीपीटी अपने यूजर्स के लिए लाया खास कस्टमाइजेशन (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ChatGPT
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

ओपनएआई ने अपने यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। अब आप न केवल चैटजीपीटी से सवाल पूछ सकते हैं, बल्कि यह भी कंट्रोल कर सकते हैं कि वह आपको जवाब कैसे देगा। कंपनी ने नए 'पर्सनैलिटी सेटिंग्स' रोल आउट किए हैं, जो यूजर्स को एआई के साथ बातचीत को पूरी तरह से कस्टमाइज करने की आजादी देते हैं।

नए अपडेट में क्या है खास?

ओपनएआई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि अब यूजर्स चैटजीपीटी की बातचीत के लहजे (Tone) को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। कंपनी ने पर्सनलाइजेशन सेटिंग्स में चार नए विकल्प जोड़े हैं-

विज्ञापन
विज्ञापन
1. Warmth (आत्मीयता): एआई आपसे कितनी गर्मजोशी या अपनापन से बात करे
2. Enthusiasm (उत्साह): जवाब देते समय एआई कितना उत्साहित दिखे
3. Headers & Lists: क्या आपको जवाब पैराग्राफ में चाहिए या बुलेट पॉइंट्स और हेडिंग्स के साथ
4. Emoji: बातचीत में इमोजी का इस्तेमाल कम हो या ज्यादा

कैसे काम करेंगे ये फीचर्स?

इन सभी विकल्पों के लिए यूजर्स को तीन सेटिंग्स मिलेंगी- More (ज्यादा), Less (कम), और Default (सामान्य)। अगर आप चाहते हैं कि चैटजीपीटी एक दोस्त की तरह बात करे, तो आप Warmth और Enthusiasm को बढ़ा सकते हैं। अगर आप इसे अपने प्रोफेशनल काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप Emoji को कम और Headers को बढ़ा सकते हैं ताकि जवाब साफ-सुथरा और एकदम सटीक मिले। यह नया अपडेट पिछले महीने आए चैटजीपीटी 5.1 के 'पर्सनैलिटी प्रीसेट्स' (जैसे प्रोफेशनल, कैंडिड, और क्वर्की) को और भी बेहतर बनाता है।

क्यों पड़ी इस बदलाव की जरूरत?

यह बदलाव यूजर्स के फीडबैक का नतीजा है। कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि GPT-5 की प्रतिक्रिया बहुत ज्यादा औपचारिक, सावधानीपूर्ण और बोरिंग लगती थी। इन नए विकल्पों के जरिए ओपनएआई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि चैटबॉट आपकी शैली और मूड के हिसाब से ढल सके और उत्तर दे सके।

एडल्ट मोड 2026 तक के लिए टला

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अक्तूबर में ही इस फीचर का वादा किया था। जब GPT-5 के रिलीज के बाद यूजर्स ने इसके 'कम डायनामिक' होने की आलोचना की थी। उस समय ऑल्टमैन ने एक नए 'एडल्ट मोड' का भी जिक्र किया था। ये वेरीफाइड व्यस्कों के लिए कुछ खास तरह के कंटेंट की अनुमति देता। हालांकि, कंपनी ने अब पुष्टि की है कि जहां पर्सनालिटी सेटिंग्स लाइव हो चुकी हैं, वहीं एडल्ट मोड को 2026 तक के लिए टाल दिया गया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed