सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   youtube shorts dislike button change new update

YouTube Shorts: अब यूट्यूब शॉर्ट्स को 'डिसलाइक' करना नहीं होगा आसान, बटन की जगह और काम दोनों बदल रहे

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 21 Dec 2025 02:50 PM IST
सार

अगर आप YouTube Shorts पर वीडियो को तुरंत डिसलाइक कर देते हैं, तो जल्द ही यह आसान नहीं रहेगा। यूट्यूब डिसलाइक बटन के डिजाइन, पोजिशन और फंक्शन में बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और एल्गोरिद्म दोनों प्रभावित होंगे।

विज्ञापन
youtube shorts dislike button change new update
Youtube - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूट्यूब शॉर्ट्स देखते समय अगर आपको कोई वीडियो पसंद नहीं आता, तो आप झट से डिसलाइक बटन दबा देते हैं। लेकिन अब ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होने वाला है। यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिससे डिसलाइक बटन की न सिर्फ जगह बदल जाएगी, बल्कि उसके काम करने का तरीका भी पूरी तरह बदल जाएगा। फिलहाल इस नए डिजाइन की टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही यह आपके फोन पर भी नजर आ सकता है।
Trending Videos


एक बटन से होंगे दो काम 
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब अब 'डिसलाइक' (Dislike) और 'नॉट इंटरेस्टेड' (Not Interested) बटन को एक साथ जोड़ने की तैयारी में है। यानी अब ये दोनों अलग-अलग बटन नहीं रहेंगे। कंपनी का मानना है कि कई यूजर्स इन दोनों के बीच के फर्क को नहीं समझ पाते थे, इसलिए इस उलझन को खत्म करने के लिए इन्हें मर्ज किया जा रहा है। अब एक ही बटन से आप अपनी नापसंदगी जता सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन बिंदुओं के पीछे छिपेगा बटन
अभी तक डिसलाइक बटन लाइक बटन के ठीक नीचे या पास में नजर आता था, लेकिन अब यह स्क्रीन से गायब होकर 'थ्री-डॉट' (3-dot) मेनू के अंदर चला जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आप किसी शॉर्ट्स वीडियो को नापसंद करना चाहते हैं, तो आपको पहले मेनू खोलना होगा और फिर वहां जाकर डिसलाइक का चुनाव करना होगा। इस कदम से यूट्यूब के एल्गोरिद्म को यह समझने में आसानी होगी कि आपको किस तरह का कंटेंट पसंद नहीं है, ताकि वह भविष्य में आपको आपकी पसंद की चीजें ही दिखाए।

यूजर्स की पसंद का रखा जा रहा ख्याल 
यूट्यूब का कहना है कि यह बदलाव शॉर्ट्स देखने के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले भी यूट्यूब ने डिसलाइक बटन को पूरी तरह छिपाने का प्रयोग किया था। अब इस नए अपडेट का मकसद यह है कि यूजर और एल्गोरिद्म के बीच तालमेल बेहतर हो सके। अगर आप किसी वीडियो को मेनू में जाकर डिसलाइक करते हैं, तो सिस्टम तुरंत समझ जाएगा कि आपको यह टॉपिक पसंद नहीं आया और आपकी फीड से ऐसी वीडियो हटा दी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed