{"_id":"6949120b046dcece7302203f","slug":"ukraine-baba-yaga-heavy-bomber-drones-russia-nightmare-war-update-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Baba Yaga Drone: रात में निकलती है, हवा में शिकार करती है... इस 'उड़ती चुड़ैल' से क्यों कांप रहे रूसी सैनिक?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Baba Yaga Drone: रात में निकलती है, हवा में शिकार करती है... इस 'उड़ती चुड़ैल' से क्यों कांप रहे रूसी सैनिक?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 22 Dec 2025 03:16 PM IST
सार
What Is Baba Yaga Drone: रूस-यूक्रेन युद्ध में अब एक नया हथियार चर्चा में है। इसे ‘बाबा यागा’ ड्रोन कहा जा रहा है। भारी विस्फोटक ले जाने और रात में सटीक हमला करने की क्षमता ने इन ड्रोन को रूसी सेना के लिए सबसे बड़ा खतरा बना दिया है।
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में हथियारों की तकनीक तेजी से बदल रही है। युद्ध की शुरुआत में जहां तुर्की के 'बायराक्तर' ड्रोन की चर्चा थी, वहीं अब मैदान-ए-जंग में 'बाबा यागा' (Baba Yaga) का खौफ छाया हुआ है। ये ड्रोन तेजी से यूक्रेन की रक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। ये हैवी बॉम्बर ड्रोन रूस की सेना के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं। आइए जानते हैं बाबा यागा ड्रोन्स इतने खतरनाक क्यों हैं।
बाबा यागा ड्रोन क्या हैं?
स्लाविक लोककथाओं में ‘बाबा यागा’ एक डरावनी चुड़ैल बताया गया है, जो रात के अंधेरे में तबाही मचाती है। यही वजह है कि रूस ने इन ड्रोन को यह नाम दिया है। इस कैटेगरी में वैंपायर, R18, नेमेसिस और काजान जैसे कई ड्रोन शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग यूक्रेनी कंपनियों ने तैयार किया है। बाबा यागा ड्रोन को असल में खेती के कामों के लिए विकसित किया गया था। इस ड्रोन की भारी सामान ले जाने की क्षमता ने ही यूक्रेनी सैनिकों को आकर्षित किया और अब इसका बड़े स्तर पर हमलों को अंजाम देने में इस्तेमाल हो रहा है।
Trending Videos
2 of 4
भारी विस्फोटकों से बनाता है दुश्मनों को निशाना
- फोटो : AI
क्या है यागा ड्रोन की खासियत?
इन ड्रोन में आमतौर पर छह या उससे ज्यादा बड़े रोटर होते हैं और ये करीब 15 किलोग्राम तक का विस्फोटक 20 किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकते हैं। इनके जरिए मोर्टार शेल, शेप्ड चार्ज और एंटी-टैंक माइंस को बेहद सटीक तरीके से टैंकों और ठिकानों पर गिराया जा सकता है। बाबा यागा ड्रोन की सबसे खास बात रात में भी बेहद सटीकता से उड़ान भरने की क्षमता है। इनमें थर्मल और ऑप्टिकल कैमरे लगे होते हैं, जिससे ऑपरेटर अंधेरे में भी लक्ष्यों की आसानी से पहचान कर सकते हैं। कुछ नए वेरिएंट में इंफ्रारेड प्रोजेक्टर भी जोड़े गए हैं, जो ड्रोन-रोधी सिस्टम के कैमरों को अस्थायी रूप से अंधा कर देते हैं। इसके अलावा, कुछ ड्रोन को स्टारलिंक कम्युनिकेशन सिस्टम से जोड़कर इनके रेंज को कई गुना बढ़ा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
बाबा यागा ड्रोन (सांकेतिक)
- फोटो : AI
किसने शुरू किया इन्हें बनाना?
रूस के पूर्ण पैमाने पर हमले के तुरंत बाद यूक्रेन की कंपनियों ने कृषि और भारी ड्रोन प्लेटफॉर्म को युद्ध के लिए ढालना शुरू कर दिया। बाबा यागा ड्रोन का सबसे पहला इस्तेमाल 2023 में यूक्रेनी सेना ने रूस पर हमले के लिए किया था। इसे SkyFall नाम की कंपनी ने विकसित किया था। इसके बाद कई अन्य कंपनियों ने भी ऐसे ड्रोन बनाए, जिससे यूक्रेन के पास एक मजबूत बमवर्षक ड्रोन फ्लीट तैयार हो गई।
इन ड्रोन का इस्तेमाल खास तौर पर डोनेट्स्क और खारकीव क्षेत्रों में बड़े रूसी हमलों को रोकने में किया गया। हाल के महीनों में इनका इस्तेमाल दिन के समय भी बढ़ गया है। रूसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई इलाकों में एक साथ 30 तक बाबा यागा ड्रोन आसमान में गश्त करते देखे गए हैं।
4 of 4
तेजी से बढ़ा इस्तेमाल
- फोटो : AI
हाल के महीनों में तेजी से बढ़ा इस्तेमाल
हालांकि यागा ड्रोन्स का इस्तेमाल 2023 से ही किया जा रहा है, लेकिन हाल ही के दिनों में इनका उपयोग तेजी से बढ़ा है। यूक्रेनी सेना रोजाना सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो साझा कर रही है, जिनमें बाबा यागा ड्रोन रूसी ठिकानों पर हमले करते दिख रहे हैं। स्थिति यह है कि यूक्रेनी सैनिकों को इन ड्रोन के लिए बैटरी पैक की कमी तक होने लगी है, जिसके लिए ऑनलाइन मदद मांगी जा रही है। 8 और 16 दिसंबर को रूसी सेना के कई ठिकानों पर हमलों के बाद बाबा यागा ड्रोन फिर चर्चा में आ गए। यूक्रेनी सेना ने कई ड्रोन्स का झुंड बनाकर रूसी ठिकानों पर हमला किया था। हालांकि, रूसी सेना ने भी अपने FPV ड्रोन की मदद से कई बाबा यागा ड्रोन्स को मार गिराने का दावा किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।