{"_id":"69492305543c16a658022e38","slug":"fun-new-feature-arrived-in-ai-for-christmas-create-video-message-santa-claus-using-just-emoji-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Santa Message: क्रिसमस पर AI का खास तोहफा, सिर्फ एक इमोजी से बनेगा मजेदार Santa मैसेज, 5 आसान स्टेप्स मे जानें","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Santa Message: क्रिसमस पर AI का खास तोहफा, सिर्फ एक इमोजी से बनेगा मजेदार Santa मैसेज, 5 आसान स्टेप्स मे जानें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Mon, 22 Dec 2025 04:23 PM IST
विज्ञापन
सार
ChatGPT Christmas Trick: क्रिसमस करीब आते ही चैटजीपीटी अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लेकर आया है। ये फीचर आपकी सेल्फी को पर्सनलाइज्ड सैंटा वीडियो मैसेज में बदज देगा। जानिए वीडियो मैसेज तैयार करने की पूर्ण प्रक्रिया स्टेप्स में......
क्रिसमस पर एआई का मजेदार तोहफा।
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप इस क्रिसमस कुछ अलग ट्राय करना चाहते हैं, तो चैटजीपीटी आपके लिए मजेदार चीज लेकर आया है। चैटजीपीटी में मौजूद एक छिपा हुआ फेस्टिव फीचर आपकी सेल्फी को पर्सनलाइज्ड सैंटा मैसेज में बदल देता है। खास बात ये है कि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ अलग से डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है।
Trending Videos
1 क्रिसमस का छोटा संकेत दें
सबसे पहले चैटजीपीटी खाेलें और उसके टेक्स्ट में गिफ्ट का इमोजी भेजें। या फिर Christmas या Santa जैसा कोई शब्द लिखें। फिर फेस्टिव फीचर एक्टिव होगा और आपके सामने एक प्रॉम्ट आ जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Google 67 Search: गूगल पर ‘67’ सर्च किया? अचानक कांपने लगती है स्क्रीन, जानिए क्यों हो रहा ऐसा?
2 साफ और नेचुरल सेल्फी अपलोड करें
जब चैटजीपीटी आपसे फोटो अपलोड करने को कहे, तो ऐसी सेल्फी चुनें जिसमें चेहरा क्लियर हो। ज्यादा फिल्टर या एडिटिंग वाला नहीं होना चाहिए। यह फोटो मैसेज को पर्सनल बनाने में मदद करेगी।
3 थोड़ी देर इंतजार करें
सेल्फी अपलोड करने के बाद चैटजीपीटी कुछ समय तक प्रोसेस करेगा। यह फीचर ओपनएआई के Sora वीडियो जेनरेशन मॉडल पर काम करता है कम से कम एक से दो मिनट लग सकता है। इस दौरान बैकग्राउंड में आपकी फोटो से एक छोटा वीडियो तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़े: AI: नए अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा, एआई के इस्तेमाल से रिसर्च पेपर्स की भाषा जटिल हुई, पर गुणवत्ता घटी
4 देखें अपना पर्सनलाइज्ड सैंटा मैसेज
वीडियो तैयार होते ही आपको एक मजेदार Santa-themed मैसेज दिखेगा। इसमें सैंटा सीधे आपसे बात करता है। आपके साल को लेकर हल्के- फुल्के जोक्स मारता है। और अपने पोटली से एक गिफ्ट निकाल कर आपको देता है। यह सामान्य क्रिसमस ग्रीटिंग से कहीं ज्यादा मजेदार होता है।
5 सेव करें या शेयर करें
इतनी प्रक्रिया के बाद आप एआई जेनरेटेड वीडियो को सेव और शेयर कर सकते हैं। सेव करने के बाद आप इसे कभी भी देख सकते हैं। यह फीचर लिमिटेड फेस्टिव पीरियड के लिए है। 25 के बाद इस फीचर का इस्तेमाल कर पाना मुश्किल होगा।