सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   gmail adds new purchases tab online orders tracking update feature

Gmail: फेस्टिव सीजन में खरीदें कितने भी गैजेट्स, जीमेल देगा डिलीवरी से जुड़ा हर अपडेट, लॉन्च हुआ ये खास फीचर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 17 Sep 2025 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Gmail Adds New Purchases Tab: त्योहारों के सीजन से पहले गूगल ने जीमेल में बड़ा बदलाव किया है। अब ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को हर ऑर्डर की डिटेल्स और डिलीवरी अपडेट्स सीधे एक ही जगह पर मिलेंगे।

gmail adds new purchases tab online orders tracking update feature
जीमेल पर्चेज टैब - फोटो : Gmail
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल इस फेस्टिव सीजन में Gmail में नया ‘Purchases’ टैब पेश करने जा रहा है। इसमें आपकी सभी ऑनलाइन खरीदारी की जानकारी एक ही जगह पर दिखाई देगी। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इस फीचर का मकसद यूजर्स को उनके आने वाले और पिछले ऑर्डर्स को ट्रैक करने में आसानी देना है। अब अलग-अलग ईमेल्स में रिसीट या शिपमेंट ट्रैकिंग खोजने की जरूरत नहीं होगी।
loader


Purchases टैब में दिखेंगे डिलीवरी अपडेट्स
इस नए टैब में आपकी सभी खरीद और डिलीवरी अपडेट्स एक लिस्ट के रूप में दिखेंगे। खास बात यह है कि जिन पैकेजेस की डिलीवरी अगले 24 घंटे में होनी है, वे आपकी प्राइमरी इनबॉक्स के टॉप पर दिखाई देंगे। गूगल ने इसके लिए एक नया समरी कार्ड व्यू भी जोड़ा है, जो आपके खरीद से जुड़े ईमेल्स और पैकेज अपडेट्स को और ज्यादा आसान और सुव्यवस्थित तरीके से दिखाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह फीचर 11 सितंबर से धीरे-धीरे रोलआउट होना शुरू हो गया है और जीमेल के वेब व मोबाइल एप दोनों पर उपलब्ध होगा, लेकिन यह सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट्स के लिए रहेगा।

Promotions टैब में भी मिला अपडेट
इसके अलावा, गूगल ने Promotions टैब को भी अपडेट किया है। अब यूजर्स प्रमोशनल ईमेल्स को “Most Relevant” के हिसाब से सॉर्ट कर सकेंगे। यानी जिन ब्रांड्स और सेंडर्स से आप अपडेट चाहते हैं, उनकी जानकारी आसानी से आपके सामने होगी। गूगल ने इसमें “Nudges” फीचर भी जोड़ा है, जो आने वाले डील्स और ऑफर्स को हाइलाइट करेगा ताकि यूजर किसी भी ऑफर से चूक न जाए। हालांकि, यह प्रमोशंस से जुड़ा नया फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में जीमेल के मोबाइल एप पर उपलब्ध होगा।

त्योहारों की शॉपिंग के मद्देनजर यह अपडेट ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित होगा, क्योंकि अब हर खरीदारी की डिटेल्स और ऑफर्स एक ही जगह मैनेज हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें: फोटो बनाकर लड़कियों ने खूब लिए मजे, अब लड़कों की बारी, 10 आसान Prompt से आप भी बनाएं शानदार तस्वीरें

यह भी पढ़ें: AI बदल देगा कामकाज का तरीका, हफ्ते में सिर्फ तीन दिन जाना होगा ऑफिस!
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed