मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप टेलीग्राम की प्रीमियम सर्विस आखिरकार लॉन्च हो गई है। प्रीमियम सर्विस के साथ यूजर्स को 4 जीबी तक की फाइल को अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फास्ट डाउनलोड और वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का भी मौका मिलेगा। टेलीग्राम के यूजर्स के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 700 मिलियन हो गई है।
भारतीय बाजार में Telegram Premium सर्विस के लिए हर महीने 469 रुपये खर्च करने होंगे, हालांकि यह कीमत आईफोन यूजर्स के लिए है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्रीमियम प्लान की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
टेलीग्राम प्रीमियम के मासिक सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप 4 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर सकेंगे और आम यूजर्स के मुकाबले आपको फाइल डाउनलोडिंग के लिए फास्ट स्पीड भी मिलेगी। इसके अलावा Telegram Premium के यूजर्स 1,000 चैनल को फॉलो कर सकेंगे। इसके अलावा 20 चैट फोल्डर भी बना सकेंगे। प्रीमियम यूजर्स 10 चैट को पिन कर केंगे। इसके अलावा चार अकाउंट भी बना सकेंगे। पैसे देने वाले यूजर्स 10 फेवरेट स्टीक को भी सेव कर सकेंगे। प्रीमियम यूजर्स लिंक के साथ लंबा बायो भी लिख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को वॉयस मैसेज को टेस्क्ट में बदलने का भी मौका मिलेगा। प्रत्येक प्रीमियम यूजर को एक स्पेशल बैगेज मिलेगा।
विस्तार
मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप टेलीग्राम की प्रीमियम सर्विस आखिरकार लॉन्च हो गई है। प्रीमियम सर्विस के साथ यूजर्स को 4 जीबी तक की फाइल को अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फास्ट डाउनलोड और वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का भी मौका मिलेगा। टेलीग्राम के यूजर्स के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 700 मिलियन हो गई है।