सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Election Commission Invites Public Feedback to Improve ‘ECINet’ App, Suggestions Open Till January 10

ECINet: भारतीय निर्वाचन आयोग की नई पहल; 'ईसीआई' एप को बेहतर बनाने के लिए 10 जनवरी तक दें अपने सुझाव

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Sat, 03 Jan 2026 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार

चुनाव आयोग ने नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए ECINet एप को बेहतर बनाने के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। नागरिक 10 जनवरी 2026 तक एप में मौजूद 'Submit a Suggestion' विकल्प के जरिए अपने फीडबैक साझा कर सकते हैं। 

Election Commission Invites Public Feedback to Improve ‘ECINet’ App, Suggestions Open Till January 10
चुनाव आयोग (सांकेतिक तस्वीर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने देश के सभी नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने नागरिकों को 'ECINet' एप डाउनलोड करने और इसके सुधार के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया है।

Trending Videos

क्या है ECINet एप?

ECINet (इलेक्शन कमीशन इंफॉर्मेशन नेटवर्क) भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के जरिए विकसित किया गया एक आधुनिक 'वन-स्टॉप' डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसे लगभग 100 करोड़ मतदाताओं और 15 लाख से ज्यादा चुनाव अधिकारियों के अनुभव को सरल बनाने के लिए बनाया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसने 40 से ज्यादा अलग-अलग एप्स और वेबसाइटों (जैसे वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल और सक्षम) को एक ही इंटरफेस में मिला दिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

नागरिकों से मांगा गया सुझाव

नागरिक अब 10 जनवरी 2026 तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। इसके लिए एप में दिए गए 'Submit a Suggestion' (सुझाव सबमिट करें) टैब का इस्तेमाल करना होगा। प्राप्त सुझावों की बारीकी से समीक्षा की जाएगी ताकि इस प्लेटफॉर्म को और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाया जा सके।

ECINet एप की मुख्य विशेषताएं

1. नागरिकों और मतदाताओं के लिए सेवाएं
एप में मतदाता नए पंजीकरण (फॉर्म 6), सुधार या नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर के जरिए ई-साइन की सुविधा है। मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं और अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। 'नो योर कैंडिडेट' फीचर के माध्यम से मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की प्रोफाइल, संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड देख सकते हैं। अगर कहीं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो नागरिक फोटो या वीडियो अपलोड कर शिकायत कर सकते हैं। इसमें ऑटोमैटिक जीपीएस लोकेशन टैगिंग की सुविधा है। दृष्टिबाधित या दिव्यांग मतदाताओं के लिए इसमें हाई-कंट्रास्ट थीम, वॉइस असिस्टेंस और टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


2. चुनाव अधिकारियों के लिए सुविधाएं
एप में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और अन्य अधिकारियों के लिए उनकी भूमिका के आधार पर सुरक्षित लॉगिन की सुविधा है। मतदान के प्रतिशत और रुझानों का डाटा अब बहुत तेजी से देखा और अपलोड किया जा सकता है। चुनावी डाटा और इंडेक्स कार्ड अब मतदान समाप्त होने के 72 घंटों के भीतर प्रकाशित किए जा सकते हैं, जिसमें पहले महीनों लग जाते थे। 

बिहार विधानसभा चुनाव और हालिया उपचुनावों में हो चुकी है टेस्टिंग

ECINet एप का परीक्षण बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और हालिया उपचुनावों के दौरान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसकी कुछ मुख्य खूबियों में मतदाताओं के लिए सेवाओं को और ज्यादा सुलभ बनाना। साथ ही मतदान प्रतिशत के रुझान को पहले की तुलना में ज्यादा तेजी से उपलब्ध कराना। इसके अलावा मतदान समाप्त होने के मात्र 72 घंटों के भीतर 'इंडेक्स कार्ड' प्रकाशित करना है। पहले इस प्रक्रिया में हफ्तों या महीनों का समय लगता था।

40 एप्स का एकीकरण

ECINet आयोग की एक महत्वाकांक्षी पहल है जो मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्तों डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी के नेतृत्व में विकसित की गई है। यह एप पहले से मौजूद 40 अलग-अलग चुनावी एप्लिकेशन और वेबसाइटों (जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, सी-विजिल, सक्षम, वोटर टर्नआउट और केवाईसी एप) को एक ही इंटरफेस में एकीकृत करता है। इसका विकास 4 मई 2025 को हुई आधिकारिक घोषणा के बाद शुरू किया गया था।

जरूरी जानकारी

ECINet प्लेटफॉर्म को इसी महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है। वर्तमान में इसके ट्रायल वर्जन को बेहतर बनाने के लिए जनता, जिला निर्वाचन अधिकारियों और अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। यह एप डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed