X Payout: एलन मस्क का बड़ा संकेत; यूट्यूब से ज्यादा एक्स पर होगी कमाई, जानिए कैसे?
एलन मस्क ने संकेत दिया है कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स को मिलने वाले भुगतान में बड़ी बढ़ोतरी कर सकता है। और बढ़ोतरी इतनी होगी कि वह यूट्यूब को भी पीछे छोड़ सकती है।
विस्तार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर टेक जगत में हलचल मचा दी है। मस्क ने संकेत दिया है कि एक्स जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स को दिए जाने वाले भुगतान भारी बढ़ोतरी कर सकता है। ये भुगतान यूट्यूब के स्तर से भी ज्यादा हो सकती है।
ऑरिजिनल कंटेंट को बचाने की कवायद
मस्क का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब इंटरनेट पर 'लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स' (LLMs) और एआई का दबदबा बढ़ रहा है। मस्क का मानना है कि जो प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स को उचित भुगतान नहीं करेंगे वे अपना महत्व खो देंगे। हाल ही में एक यूजर ने पोस्ट किया कि "केवल वे ही प्लेटफॉर्म प्रासंगिक रहेंगे जो भुगतान करते हैं, क्योंकि एआई मॉडल्स इंटरनेट की बाकी सामग्री को 'निगल' रहे हैं"। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा, "ठीक है, चलिए यह करते हैं, लेकिन सिस्टम के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे"।
क्या है मस्क की नई योजना?
मस्क का प्रस्ताव सीधा और प्रभावी है। प्लेटफार्म पर क्रिएटर्स को ज्यादा भुगतान मिले लेकिन नियंत्रण भी सख्त हो। एक्स फिलहाल विज्ञापन राजस्व साझा करता है, लेकिन अब इसे बढ़ाकर यूट्यूब को टक्कर देने की तैयारी है। मस्क का मानना है कि ज्यादा भुगतान से बॉट्स और फर्जी इंगेजमेंट बढ़ सकता है। इसलिए सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही संकेत मिले हैं कि बढ़ी हुई कमाई का लाभ शायद उन्हीं क्रिएटर्स को मिलेगा जो प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन लेंगे।
निकिता बियर की भूमिका
एक्स के प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने मस्क के निर्देशों की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी टीम एक ऐसी नई पद्धति पर काम कर रही है जो 99% धोखाधड़ी को खत्म कर देगी। इसका मतलब है कि केवल असली और गुणवत्तापूर्ण कंटेंट बनाने वालों को ही इस बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।
एक्स बनाम यूट्यूब
यूट्यूब लंबे समय से क्रिएटर्स के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया रहा है। अगर एलन मस्क अपनी योजना में सफल होते हैं। तो यह न केवल क्रिएटर्स के लिए एक वित्तीय वरदान होगा, बल्कि एक्स को एक 'वीडियो-फर्स्ट' और 'क्रिएटर-केंद्रित' प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करेगा।