Jobs: ये कहां जा रही दुनिया! LinkedIn नहीं टिंडर से मिल रही नौकरी, डेट के बहाने जॉब खोज रहे युवा
Dating Apps for Jobs: अमेरिका में जॉब मार्केट की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच लोग नौकरी ढूंढने के लिए अब पारंपरिक प्लेटफॉर्म्स से हटकर नए और अनोखे रास्ते अपना रहे हैं। हालिया सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि हर तीन में से एक अमेरिकी डेटिंग एप्स का इस्तेमाल नौकरी, इंटरव्यू और प्रोफेशनल कनेक्शन के लिए कर रहा है। जानें आखिर क्यों और कैसे बदल रहा है अमेरिका का यह खास जॉब ट्रेंड..
विस्तार
अमेरिका में जॉब मार्केट में कठिनाई की बीच एक चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आया है। एक सर्वे के अनुसार, वहां डेटिंग एप्स सिर्फ दोस्त बनाने के लिए सीमित नहीं, बल्कि ये नौकरी, रेफरल, इंटरव्यू या प्रोफेशनल नेटवर्किंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। हैरानी की बात है कि इस अनोखे तरीके से कई लोगों ने न सिर्फ इंटरव्यू दिए, बल्कि अच्छे जॉब ऑफर भी मिले।
सर्वे क्या कहता है?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ResumeBuilder.com के एक हालिया सर्वे के मुताबिक, Tinder, Bumble और Hinge जैसे डेटिंग एप्स अब केवल दोस्त बनाने तक सीमित नहीं रहे। अमेरिका में डेटिंग एप इस्तेमाल करने वाले लगभग एक-तिहाई लोगों ने पिछले एक साल में इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नौकरी के अवसर, इंटरव्यू, रेफरल या प्रोफेशनल नेटवर्किंग के लिए किया। डेटिंग एप्स पर जॉब सर्च का यह तरीका कई मामलों में सफल भी रहा।
सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि उन्हें इन एप्स के जरिए करियर से जुड़े उपयोगी कनेक्शन मिले। कई यूजर्स को इंटरव्यू के मौके मिले, कुछ को जॉब ऑफर या रेफरल प्राप्त हुए, जबकि अन्य को मेंटरशिप और प्रोफेशनल गाइडेंस जैसी अहम मदद मिली।
ये भी पढ़े:New Year Social Media Changes: नए साल में होंगे बड़े बदलाव; फ्रांस भी बैन कर सकता है बच्चों के लिए सोशल मीडिया
डेटिंग एप पर क्यों सर्च कर रहे जॉब?
लोगों का मानना है कि इस एप पर बातचीत व्यक्तिगत और सीधे तौर पर होती है। यहां लोग प्रोफाइल में लिखे जॉब टाइटल, कंपनी का नाम या इंडस्ट्री देखकर बातचीत शुरू कर सकते हैं, जिससे एक तरह का इनफॉर्मल नेटवर्किंग माहौल बनता है। ये पारंपरिक जॉब पोर्टल्स के विपरीत होता है। यहां उम्मीदवार खुद को सिर्फ एक रिज्यूमे तक सीमित नहीं पाते, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी और सोच के जरिए सामने वाले पर प्रभाव डाल सकते हैं।
अनुभवी प्रोफेशनल्स भी डेटिंग एप पर एक्टिव
दिलचस्प बात यह है कि यह ट्रेंड केवल फ्रेश ग्रेजुएट्स तक सीमित नहीं है। अनुभवी प्रोफेशनल्स भी डेटिंग एप्स का इस्तेमाल मेंटर ढूंढने, करियर में बदलाव से जुड़ी सलाह लेने और इंडस्ट्री के अंदरूनी नेटवर्क तक पहुंच बनाने के लिए कर रहे हैं। बढ़ती प्रतिस्पर्धा और AI-ड्रिवन हायरिंग सिस्टम के दौर में, डेटिंग एप्स कई लोगों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनते जा रहे हैं, जहां वे खुद को भीड़ से अलग और ज्यादा मानवीय तरीके से पेश कर सकते हैं।