{"_id":"687607f9b1b33cc91000444c","slug":"tesla-model-y-special-mobile-app-tesla-also-launched-know-all-its-features-2025-07-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tesla Model Y: स्पेशल मोबाइल एप Tessie भी हुआ लॉन्च, जानें इसके सारे फीचर्स","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Tesla Model Y: स्पेशल मोबाइल एप Tessie भी हुआ लॉन्च, जानें इसके सारे फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 15 Jul 2025 01:25 PM IST
सार
iOS यूजर्स के लिए Tessie एप को भी भारत के एप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है, जो टेस्ला मालिकों के लिए एक मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है। आइए जानते हैं कि यह एप काम कैसे करता है और इसमें
विज्ञापन
Tesla Tessie app
- फोटो : Tesla India
विज्ञापन
विस्तार
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आधिकारिक रूप से भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने भारत में अपनी पहली गाड़ी Tesla Model Y लॉन्च की है और साथ ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Tesla एक्सपेरियंस सेंटर की भी शुरुआत की है। इसके साथ ही iOS यूजर्स के लिए Tessie एप को भी भारत के एप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है, जो टेस्ला मालिकों के लिए एक मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है। आइए जानते हैं कि यह एप काम कैसे करता है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं...
Trending Videos
टेस्ला Tessie एप के फीचर्स
Tesla Model Y के लॉन्च के साथ-साथ कंपनी ने Tessie एप भी लॉन्च किया है, जो फिलहाल सिर्फ iOS पर उपलब्ध है। यह एप टेस्ला मालिकों को अपनी गाड़ी को स्मार्टफोन या अन्य डिवाइसेज से कंट्रोल करने की सुविधा देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tessie एप की मुख्य खूबियां
- बैटरी स्टेटस, चार्जिंग डिटेल्स और हर ट्रिप का रिकॉर्ड
- Apple Watch के जरिए कार कंट्रोल करने की सुविधा
- Mac या Windows ब्राउजर से रिमोट एक्सेस
- Sentry Mode ट्रैकिंग- कोई जबरदस्ती या झटका महसूस होने पर अलार्म और नोटिफिकेशन
सब्सक्रिप्शन प्लान्स
- Legacy Plan: 499 रुपये प्रति माह
- Pro Plan: 1,499 रुपये प्रति माह
- Basic Lifetime: 19,900 रुपये
- Pro Lifetime: 29,900 रुपये