{"_id":"68874356a52d1860c40f1ecb","slug":"the-most-awaited-feature-is-coming-you-can-use-instagram-dp-in-whatsapp-2025-07-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WhatsApp: आ रहा है सबसे लंबा इंतजार कराने वाला फीचर, व्हाट्सएप में यूज कर सकेंगे इंस्टा की डीपी","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp: आ रहा है सबसे लंबा इंतजार कराने वाला फीचर, व्हाट्सएप में यूज कर सकेंगे इंस्टा की डीपी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 28 Jul 2025 03:01 PM IST
विज्ञापन

WhatsApp
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर अपनी Facebook या Instagram प्रोफाइल फोटो को सीधे WhatsApp पर इम्पोर्ट कर सकेंगे। यह जानकारी फीचर ट्रैकर WABetaInfo के माध्यम से सामने आई है, जिसने बताया कि यह सुविधा फिलहाल WhatsApp Beta for Android 2.25.21.23 वर्जन में टेस्टिंग के चरण में है।

Trending Videos
क्या है यह नया फीचर?
अब तक अगर कोई यूज़र अपने Facebook या Instagram की प्रोफाइल फोटो WhatsApp पर लगाना चाहता था, तो उसे पहले वह फोटो डाउनलोड करनी पड़ती थी और फिर WhatsApp पर मैन्युअली अपलोड करना पड़ता था, लेकिन नए फीचर के तहत यह प्रक्रिया अब काफी आसान हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp सेटिंग्स में जाकर प्रोफाइल सेक्शन में यूजर को अपनी फोटो बदलने का ऑप्शन मिलेगा, जहां अब दो नए विकल्प Facebook और Instagram के रूप में दिखाई देंगे। इन पर टैप करते ही संबंधित अकाउंट से मौजूदा प्रोफाइल फोटो अपने आप WhatsApp में इम्पोर्ट हो जाएगी।
क्या है Meta Accounts Centre?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को संभवतः Meta Accounts Centre से अपने WhatsApp अकाउंट को लिंक करना होगा। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो Meta की सभी एप्स (जैसे: Facebook, Instagram, WhatsApp) को आपस में जोड़ने और उनकी सेटिंग्स को एक जगह से नियंत्रित करने की सुविधा देता है।