सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Vietnam set to ban telegram app alleges promotion of anti national law

Telegram Ban: वियतनाम में टेलीग्राम पर बैन की तैयारी, सरकार ने बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 23 May 2025 07:19 PM IST
सार

Vietnam Telegram Ban: वियतनाम सरकार टेलीग्राम एप पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। टेलीग्राम पर आरोप है कि यह प्लेटफॉर्म देश विरोधी गतिविधियों, साइबर अपराध और अवैध डेटा व्यापार का अड्डा बन गया है और स्थानीय नियमों का पालन नहीं कर रहा।

विज्ञापन
Vietnam set to ban telegram app alleges promotion of anti national law
Telegram App - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वियतनाम सरकार ने लोकप्रिय मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार का आरोप है कि यह प्लेटफॉर्म अवैध और देश विरोधी कंटेंट को बढ़ावा दे रहा है और देश के कानूनों का पालन नहीं कर रहा है।
Trending Videos


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम के गृह मंत्रालय ने टेलीग्राम पर सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाले गतिविधियों की अनुमति देने का आरोप लगाया है। मंत्रालय का कहना है कि देश में मौजूद कई टेलीग्राम ग्रुप्स पर सरकार विरोधी संदेश, धोखाधड़ी, ड्रग्स की तस्करी और अवैध डेटा की खरीद-फरोख्त जैसे खतरनाक कंटेंट शेयर किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


टेलीग्राम पर कई गंभीर आरोप
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, टेलीग्राम को बार-बार इस तरह के कंटेंट की निगरानी करने और हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन कंपनी ने किसी तरह का सहयोग नहीं किया। इतना ही नहीं, टेलीग्राम ने वियतनाम में व्यवसाय पंजीकरण तक नहीं कराया है, जो वहां के कानून के तहत अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: 'भारत नहीं अमेरिका में iPhone बनाओ', ट्रंप ने Apple को दी 25% टैरिफ लगाने की धमकी

सरकार ने अब स्थानीय टेलीकॉम और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिए हैं कि वे टेलीग्राम की सेवाएं ब्लॉक करना शुरू करें। हालांकि अभी तक टेलीग्राम और वियतनाम की तकनीकी मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह कदम वियतनाम की सरकार द्वारा डिजिटल स्पेस पर नियंत्रण बढ़ाने की बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। देश में फेसबुक और यूट्यूब जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म्स अभी चालू हैं, लेकिन सरकार ऑनलाइन असहमति और अवैध सामग्री के प्रति सख्त रवैया अपना रही है। 2023 में सरकार ने यह नियम भी लागू किया था कि विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूजर्स की पहचान सत्यापित करनी होगी और जरूरत पड़ने पर वह जानकारी सरकार को देनी होगी।

जहां कुछ लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है, वहीं सरकार का कहना है कि यह कदम देश में स्थिरता बनाए रखने और डिजिटल कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं।

अब यह देखना होगा कि वियतनाम में टेलीग्राम का भविष्य क्या होता है, क्योंकि सरकार ने संकेत दे दिए हैं कि जो प्लेटफॉर्म स्थानीय नियमों के अनुरूप नहीं होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed